कॉमनवेल्थ गेम फेडरेशन ( सीजीएफ ) ट्वेंटी.20 को 2018 और फ्यूचर के सीडब्ल्यूजी गेम्स में शामिल करने की प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है.माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा.

CWG

सीजीएफ की वेबसाइट के अनुसार क्वालालम्पुर में कल होने वाली मीटिंग में क्रिकेट के अलावा बीच वालीबाल और रग्बी आदि कुछ अन्य खेलों को भी 2018 के खेलों में शामिल करने के लिए चुना जाएगा. इसके बाद इन खेलों को  सीडब्ल्यूजी में शामिल करने के लिए नवंबर में सेंट किट्स में होने वाली सीजीएफ की मीटिंग में सभी 71 मेंबर देशों को वोट करने के लिए कहा जाएगा.

Cricket

राष्ट्रमंडल खेलों की प्ले रिव्यू कमिटि के प्रेसीडेंट और सीजीएफ के वाइस प्रेसीडेंट एच टी इमरान ने कहा,‘‘ हमारा खेल कार्यक्रम इस तरह का होना चाहिए कि राष्ट्रमंडल खेलों को दुनिया के मुख्य खेलों में गिना जा सके. ’’ इमरान ने कहा कि इन खेलों की रिव्यू कमिटि  नए खेलों को शामिल करने सहित अपनी अन्य सिफारिशों पर क्वालालम्पुर में होने जा रही कार्यकारिणी की बैठक में विचार करेगी और फिर सिफारिशों के मंजूर होने के बाद नवंबर में सेंट किट्स में होने वाली आम सभा की बैठक में मतदान के जरिए इस पर अन्तिम फैसला किया जाएगा.

Twenty 20

इमरान ने कहा  कि मीटिंग से मंजूरी मिलने के बाद क्रिकेट को राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल करने के संबंध में आईसीसी से बात की जाएगी.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk