पुलिस से पूछताछ के दौरान कबूल जुर्म

नाजिया ने पुलिस को बताया कि विनय के साथ कक्षा छह में उसकी बेटी हब्जा पढ़ा करती थी। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी। हमजा और उसकी मां को यह पसंद नहीं था। उन्होंने कई बार विनय को समझाया था कि वह हिब्जा से दूर रहे। लेकिन कई बार कहने के बाद भी दोनों के बीच दोस्ती जस की तस थी। कुछ दिन पहले दोनों ने स्कूल के एक कार्यक्रम में साथ में हिस्सा लिया था। जिसके बाद हमजा और उसकी मां बेहद गुस्से में थी।

ये है पूरी घटना

नाजिया विनय के स्कूल में जूनियर सेक्शन में हिंदी की टीचर है और रीवा की रहने वाली है। नाजिया का बेटा हमजा विनय के स्कूल मे ही 11वीं का छात्र है। नाजिया का पति आरिफ पास के ही एक प्रतिष्ठित स्कूल में गणित का टीचर है। घटना के दिन चार फरवरी को हमजा ने विनय को अपने घर पर चिकेन चिली खाने के लिए बुलाया। विनय वहां नहीं जाना चाहता थ्ज्ञा। हमजा उसे बार बार फोन कर रहा था। आखिर रात को विनय अपने हास्टल से निकल कर शिक्षिका के घर पहुंच गया। किचेन में हमजा और विनय दोनों बात कर रहे थे। शिक्षिका और उसकी बेटी अपने कमरे में सो रहीं थी। अचानक हमजा और विनय के बीच नोकझोक होने लगी। तभी हमजा ने विनय का सिर दीवाल से पटक दिया। इससे विनय का माथा फट गया और उसके सिर से खून निकलने लगा। आवाज सुनकर शिक्षिका और उसकी बेटी किचेन में आईं। तीनों ने विनय को हिला डुला कर देखा। तबतक विनय की मौत हो गई थी। तीनों ने मिलकर विनय को बाहर निकाला और पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। इसके बाद तीनों ने कमरे और बरामदे में लगे खून के धब्बों को साफ किया और दरवाजा बंद कर सो गए।

कोर्ट ने डीजीपी से मांगा था पूरी घटना का ब्योरा

विनय की हत्या के मामले में झारखंड हाईकोर्ट विनय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तलब की। हत्याकांड की सीबीआई जांच को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने डीजीपी से एक सप्ताह के अंदर विस्तृत रिपोर्ट मांगी। आदलत ने कहा कि यदि स्कूल में ऐसी घटना हुई है तो स्कूल को तत्काल बंद कर देना चाहिए।

National News inextlive from India News Desk