- माइक्रो फाइनांस कंपनी के कर्मी की मोटरसाइकिल, टैब और मोबाइल भी ले भागे

- तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

RANCHI (28 Feb) : कांके के बुकरू में तीन अपराधियों ने रिवाल्वर की नोक पर माइक्रो फाइनांस कंपनी के कर्मी से 1.36 लाख रुपये लूट लिया। इतना ही नहीं अपराधी फाइनांस कंपनी के कर्मी की मोटरसाइकिल, मोबाइल और टैब भी ले भागे। घटना मंगलवार की शाम करीब चार बजे की है। घटना के बाद फाइनांस कर्मी ने कांके और पिठोरिया पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन अपराधी फरार हो चुके थे। मौके पर डीएसपी अमित कुमार कच्छप भी पहुंचे थे।

जानकारी के अनुसार माइक्रो फाइनांस भारत फाइनांस इनक्लूजन के कर्मी सरफराज आलम कांके स्थित कार्यालय से विभिन्न जगहों से कलेक्शन करने के बाद पिठोरिया क्षेत्र के कोकदोरो गांव पहुंचे थे। कोकदोरो व बालू गांव से कलेक्शन के बाद लौट रहे थे। उसी दौरान शारदा ग्लोबल स्कूल के समीप स्थिल पुल के पास पहले से मौजूद तीन अपराधियों ने सरफराज की मोटरसाइकिल के सामने अपनी मोटरसाइकिल लगा दी। इसके बाद अपराधियों ने रिवाल्वर फाइनांस कर्मी के कनपट्टी पर सटा दी। उसका बैग, मोटरसाइकिल और दो मोबाइल भी छीनने के बाद बुकरू चौक की ओर तेजी से भाग निकले। बैग में 1.36 लाख रुपये, टैब और महिला ग्रुप को दिए जाने वाले लोन संबंधी कई दस्तावेज मौजूद थे।