PATNA CITY: बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के गुलजारबाग शाखा में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक शख्स सरेआम एक व्यक्ति का थैला काटकर डेढ़ लाख से ज्यादा रुपया लेकर रफूचक्कर हो गया। हालांकि इस आपाधापी के बीच नोटों से एक बंडल गिर गया जिस कारण करीब ब्0 हजार रुपया बच गया। इस संबंध में पीडि़त ने खाजेकलां थाना पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की। फिलहाला एफआईआर दर्ज कर शख्स की तलाश की जा रही है।

तगादा कर जमा करने आया

मिली जानकारी के मुताबिक रिकाबगंज के कटरा बाजार समिति में शुभ आशीर्वाद फूड फैक्टरी है। यहां सादिकपुर लंगरू अखाड़ा का रहने वाला अमित कुमार पिता सुरेंद्र प्रसाद करीब चार साल से काम कर रहा है। अमित के अनुसार वह बकाया पैसा का तगादा करने के बाद रुपए को पॉलिथिन में लेकर गुजरी बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की गुलजारबाग शाखा में जमा कराने को पहुंचा। वह लाइन में लगा था। उसी समय दो-तीन युवा भी लाइन में लगे थे, जो उसके आगे-पीछे लगातार चक्कर काट रहे थे। अचानक एक लड़के ने पॉलिथिन काट कर दो हजार का 80 नोट यानी एक लाख म्0 हजार रुपया लेकर फरार हो गया। जबकि क्00 रुपए का ब्0 हजार का नोट नीचे गिर गया।

शोर करने पर भाग निकला

रुपया गिरने और पॉलिथिन कटा देख अमित ने शोर मचाया, तब तक सभी अपराधी भाग चुके थे। इसके बाद अमित ने खाजेकलां थाना की पुलिस को सूचना दी। उस समय एसआई मीना कुमारी गश्ती में थीं। खबर मिलते ही फौरन पहुंची। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा। इसमें तीनों अपराधी पीडि़त के आगे-पीछे मंडराते देखे गए हैं। पुलिस फुटेज से चेहरे की पहचान कर गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

यह सच है कि पॉलिथिन काटकर पैसा गायब किया गया है। लेकिन पीडि़त को कैसे पता नहीं चला। इसकी छानबीन की जा रही है। साथ ही मामला दर्ज कर अपराधियों की पहचान कर छापेमारी की जा रही है।

राकेश कुमार भास्कर, एसएचओ, खाजेकलां थाना