देश की 10 जगहें जहां आपकी टाइगर से मुलाकात हो सकती है

रणथंभौर नेशनल पार्क राजस्थान:

यहां पर बड़ी संख्या में लोग टाइगर देखने के लिए आते हैं। रणथंभौर के किले में इसके अलावा  शेर, हीरन, सियार, जंगली बिल्ली जैसे जानवर देखने को मिलते हैं। यह सुबह 6.30 से 10 बजे तक और शाम 2.30 से 6 बजे तक खुलता है।

देश की 10 जगहें जहां आपकी टाइगर से मुलाकात हो सकती है

कान्हा नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश:
सतपुड़ा की पहाड़ियों से घिरा हुआ कान्हा नेशनल पार्क में टाइगर आसानी से देखे जा सकते हैं। यह जबलपुर शहर 150 किमी की दूरी पर है। यहां पर बारहसिंगा की अनोखी प्रजातियां भी देखने को मिलती हैं।

देश की 10 जगहें जहां आपकी टाइगर से मुलाकात हो सकती है

सुंदरबन नेशनल पार्क, पश्चिम बंगाल:
पश्चिम बंगाल के सुंदरबन रॉयल बंगाल टाइगर देखने के लिए सबसे अच्छी जगह है। यहां सितंबर और मई में अधिक भीड़ होती है।  15 रुपये प्रवेश शुल्क के साथ इसके अंदर काफी अच्छे से घूमा जा सकता है।

देश की 10 जगहें जहां आपकी टाइगर से मुलाकात हो सकती है

जिम कॉरबेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड:
जिम कॉरबेट में नवंबर महीने से मार्च तक अधिक भीड़ होती है। पार्क सुबह 6 से 10 और दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक खुलता है। इसमें प्रवेश शुल्क 200 रुपये है। यहां पर हाथी, सुनहरे सियार, हिरण, सांभर जैसे जानवर भी हैं।

देश की 10 जगहें जहां आपकी टाइगर से मुलाकात हो सकती है

बंनेर्घट्टा जैविक उद्यान, कर्नाटक:

यहां भी बने एक टाइगर पार्क में टाइगर को आसानी से देखा जा सकता है। यह पार्क सुबह 9.30 बजे से 5 बजे तक खुला रहता है। यहां तेंदुआ, हाथी, चित्तीदार हिरण, भौंकने हिरणो आदि भी देखने को मिलते हैं।

देश की 10 जगहें जहां आपकी टाइगर से मुलाकात हो सकती है

सुन्दरवन नेशनल पार्क, पश्चिम बंगाल:
बांग्लादेश में बना सुंदरवन नेशनल पार्क नरभक्षी बाघ 'बंगाल टाइगर' के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर बड़ी संख्या में टाइगर मौजूद हैं। इसके अलावा यहां पर नमकीन पानी में रहने वाले मगरमच्छ, जंगली बिल्ली आदि देखने को मिलते हैं।

देश की 10 जगहें जहां आपकी टाइगर से मुलाकात हो सकती है

पेर‌ियार नेशनल पार्क, केरल:
केरल के पहाड़ो के बीच बने पेरियार नेशलन पार्क में भी आसानी से टाइगर को देखा जा सकता है। यह रोजाना सुबह 6 से शाम 6 बजे तक खुलता है। इसके अलावा यहां पर हाथी, बाघ, चीते, हिरण, सांप आदि भी देखने को मिलेंगे।

देश की 10 जगहें जहां आपकी टाइगर से मुलाकात हो सकती है

बांधवगढ़ नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश:
बांधवगढ़ नेशलन पार्क भी टाइगर को लेकर काफी फेमस है। इस पार्क को सफेद चीतों का घर कहा जाता है। यह पार्क 15 अक्टूबर के बाद से 30 जून तक खुलता है। यहां अंदर घूमने के लिए जीप करनी होती है।  

देश की 10 जगहें जहां आपकी टाइगर से मुलाकात हो सकती है

बंदीपुर नेशनल पार्क, कर्नाटक:
बांदीपुर नेशनल पार्क 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरूआत में बनाया गया था। यह उस समय भारत में बनाए गए नौ टाइगर रिजर्व में से एक है। यहां पर भी आप बेहद करीब से टाइगर को देखकर मजा ले सकते हैं।

देश की 10 जगहें जहां आपकी टाइगर से मुलाकात हो सकती है

दुधवा नेशनल पार्क, उत्तर प्रदेश:
लखीमपुर स्थित दुधवा नेशनल पार्क भी काफी खूबसूरत है। यहां पर भी आप काफी करीब से टाइगर को देख सकते हैं। नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इस पार्क में हिरण, हाथी और विभिन्न प्रकार के पक्षी देखने को मिलते हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk