क्या पेंड्रॉल क्िलप है हादसे की वजह
दिल्ली -हावड़ा रूट पर आज सिराथू के पास हुई दुर्घटना के कारण को लेकर अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि पेंड्रॉल क्लिप निकाले जाने से यह हादसा हुआ. मूरी एक्सप्रेस (18109 नंबर) के S-3, S-4, S-5, S-6 व S-7 के साथ-साथ A-1, A-1, A-2 व पैंट्रीकार तेज आवाज के साथ बेपटरी हो गए. एस थ्री कोच नजदीक ही खाई में जा गिरा. इसके साथ ही ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. इंजन तीन डिब्बों के साथ करीब 200 मीटर आगे चला गया. इंजन से लगा तीसरा डिब्बा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है.

मूरी एक्‍सप्रेस के 10 डिब्‍बे पटरी से उतरे,4 की मौत,दर्जनों घायल

राहत-बचाव का कार्य जारी
रेलवे के अधिकारी एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन के साथ मौके पर पहुंच गये हैं. आरपीएफ के साथ-साथ स्थानीय पुलिस के जवान राहत में हाथ बंटा रहे हैं. घायलों को डिब्बे से निकाला जा रहा है. घायलों की चीख पुकार ही चारों तरफ है. उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ विजय कुमार ने बताया कि नौ डिब्बे बेपटरी हुए हैं. इनमें एक डिब्बा पलटा है.

मूरी एक्‍सप्रेस के 10 डिब्‍बे पटरी से उतरे,4 की मौत,दर्जनों घायल
रेलवे ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर
इस ट्रेन हादसे से दिल्ली-हावड़ा अप डाउन दोनों रूट बंद. ज्यादातर ट्रेनें कानपुर, फतेहपुर, मिर्जापुर और मुगलसराय में रोकी गई हैं. सिराथू में मूरी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. कानपुर का नंबर 0512-1072 तथा इलाहाबाद का नंबर 0532-1072 है.

मूरी एक्‍सप्रेस के 10 डिब्‍बे पटरी से उतरे,4 की मौत,दर्जनों घायल
2-2 लाख का मुआवजा
कौशांबी जिले में रेल हादसे में मृतकों के परिवार के लोगों को उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि घोषित की है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घायलों को तत्काल अस्पताल भेजने का इंतजाम करने के साथ ट्रेन के अन्य यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के आदेश दिए हैं. उन्होंने मुख्य सचिव आलोक रंजन को तत्कालिक राहत कार्य में जुटने का आदेश दिया है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk