1- फिल्म निर्देशक मुकेश भट्ट ने कहा कि मैं पूरी फिल्म इंडस्ट्री की ओर से यह कहना चाहता हूं कि पहलाज निहलानी को मिनिस्ट्री उनके पद से हटाए। मुकेश भटृट फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के हेड हैं। उन्होंने सेंसर बोर्ड चीफ पर फिल्म उड़ता पंजाब को तोड़ मरोड़ कर पेश करने की साजिश का अरोप लगाया है।

2- फिल्म मेकर अशोर पंडित ने बचाव करते हुए कहा कि मि. नहलानी ने अरोप लगाया है कि फिल्म उड़ता पंजाब आम आदमी पार्टी के फंड से बनी है। उन्होंने कहा कि यह पूरी फिल्म इंडस्ट्री की इंसल्ट है। इस बात पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

3- उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म पर तानाशाही ढंग से मनमानी करने और आरोप लगाने की बात कही है। वहीं पहलाज निहलानी ने का कि मैने सुना है कि फिल्म मेकर्स ने आम आदमी पार्टी का पैसा फिल्म में लगाया है।

4- अनुराग ने कहा कि नहलानी को यह साबित करना होगा कि मैनें रूपये लिए हैं। उन्हें यह भी नहीं पता कि झूठ कैसे बोला जाता है। अनुराग सेंसर बोर्ड से मिली सीन को कट करने की आर्डर कापी लेकर आज बाम्बे हाईकोर्ट में अपनी अपील दायर करेंगे। फिल्म से पालीटिक्स पंजाब और इलेक्शन सहित टाइटल को भी हटाने की बात कही है।

5- इसी कांट्रोवर्सी के साथ फिल्म ने पालिटकल टर्न ले लिया है। आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि पहलाज निहलानी के स्टेटमेंट ने यह तय कर दिया है कि उन्होंने जो भी कदम उठाए हैं वो बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं। आप ने कहा कि हम टीम उड़ता पंजाब का पूरा साथ देंगे और हम चाहते हैं कि फिल्म रिलीज हो।

6- फिल्म उड़ता पजाब ड्रग्स की लत में बिगड़े नौजवाने की प्रष्ठभूमि को लेकर तैयार की गई है। इसका मुद्दा है कि आप पार्टी और कांग्रेस अपने कैम्पेन अकाली दल और बीजेपी के खिलाफ है। पंजाब में आने वाले साल में इलेक्शन होना है।

7- पहलाज निहलानी ने एक बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म में जिन सीन्स को कट करने का आर्डर दिया गया है उसका पंजाब इलेक्श्न से कोई लेनादेना नहीं है। नीहलानी ने यह भी कहा कि कोई भी पालिटकल प्रेशर बोर्ड के फेसले को नहीं बदल सकता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सेंसर बोर्ड के मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। उन्होंने कहा सेंसर के लिए किसी तरह का पालिटकल हस्तक्षेप नहीं हैं।

8- फिल्म के निर्देश अनुराग कश्यप ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि फिल्म अपनी रिलीज डेट 17 जून को ही रिलीज हो। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि फिल्म बिना किसी चेंज के रिलीज हो। उन्होंने कहा कि फिल्म से पंजाब शब्द को अलग नहीं किया जा सकता है।

9- अनुराग कश्यप ने कहा कि यह बदमाशी भरा रवैया फिल्म मेकर्स को फाइनेंसियल प्रेशर देने के लिए होता है ताकि वह बैक कर सकें।

10- आज के अखबार में अनुराग ने कहा कि सिर्फ जनता को ही यह अधिकार है कि फिल्म को रिजेक्ट किया जाए। फिल्म मेकर्स इम्तियाज अली जोया अख्तर मुकेश भट्ट अशोक पंडित सुधीर मिश्र ने कहा कि यह बिल्कुल फ्रीडम ऑफ स्पीच को छीनना होगा।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk