भारत में जन्‍मे थे एटीएम के अविष्‍कारक और कौन था पहला ग्राहक,जानें 10 जरूरी बातें

1. एटीएम का आविष्कार जॉन शेफर्ड बैरन ने किया था। बैरन स्कॉटलैंड के रहने वाले थे लेकिन उनका जन्म भारत में हुआ था। जॉन शेफर्ड बैरन का जन्म 23 जून 1925 को मेघालय के शिलांग में हुआ था। उस समय उनके स्कॉटिश पिता विलफ्रिड बैरन चिटगांव पोर्ट कमिश्नर के चीफ इंजीनियर थे।

भारत में जन्‍मे थे एटीएम के अविष्‍कारक और कौन था पहला ग्राहक,जानें 10 जरूरी बातें

2. क्या आपको पता है कैश निकालने वाला पहला एटीएम 27 जून 1967 को लगाया गया था। इसे लंदन के बारक्लेज बैंक में लगाया गया था।  

भारत में जन्‍मे थे एटीएम के अविष्‍कारक और कौन था पहला ग्राहक,जानें 10 जरूरी बातें

3. उस समय कुछ ही ग्राहकों को इसकी सेवा का लाभ मिल पाया था। उस समय डेबिट कार्ड के बजाए क्रेडिट कार्ड के जरिए इसकी सेवाओं का उपयोग किया जाता था। एटीएम के पहले उपयोगकर्ता कॉमेडी एक्टर रेग वरने थे।

भारत में जन्‍मे थे एटीएम के अविष्‍कारक और कौन था पहला ग्राहक,जानें 10 जरूरी बातें

4. जॉन शेफर्ड बैरन एटीएम का पिन नंबर 6 डिजिट का रखना चाहते थे लेकिन उनकी पत्नी कारोलिन को 6 डिजिट याद नहीं होते थे। फिर उन्होंने सोचा लोग 6 डिजिट का पिन याद नही रख पाएंगे और उन्होंने 4 डिजिट का पिन ही बनाया। आज भी 4 डिजिट का ही पिन चलन में है।

भारत में जन्‍मे थे एटीएम के अविष्‍कारक और कौन था पहला ग्राहक,जानें 10 जरूरी बातें

5. भारत में पहला एटीएम साल 1987 में लगाया गया था। भारत में पहला एटीएम मुंबई में हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (HSBC) के द्वारा लगाया गया था। देश में अब एटीएम की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पूरी दुनिया में लगभग 30 लाख एटीएम हैं जिनमें से 2.5 लाख एटीएम भारत में हैं। भारत में एटीएम से किसी ओर दिन की बजाय सबसे ज़्यादा कैश शुक्रवार को निकाला जाता है।

भारत में जन्‍मे थे एटीएम के अविष्‍कारक और कौन था पहला ग्राहक,जानें 10 जरूरी बातें

6. केरल के कोचि शहर में पहला तैरने वाला एटीएम लगाया गया था। ये मशीन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने झंकार में लगाई थी। इसकी ओनर Kerala Shipping and Inland Navigation Corporation (KSINC) कंपनी थी।

भारत में जन्‍मे थे एटीएम के अविष्‍कारक और कौन था पहला ग्राहक,जानें 10 जरूरी बातें

7. दुनिया का सबसे ऊँचा एटीएम नाथू-ला में है। समुद्र तल से इसकी ऊँचाई 14300 फ़ीट है। इसे यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा संचालित किया जाता है। यह एटीएम भारत-चीन बॉर्डर पर मौजूद आर्मी के लिए लगाया गया है।

भारत में जन्‍मे थे एटीएम के अविष्‍कारक और कौन था पहला ग्राहक,जानें 10 जरूरी बातें

8. ब्राजील में बैंकिंग ट्रांज़ेक्शन और पासवर्ड को ज़्यादा सेफ बनाने के लिए बायोमेट्रिक एटीएम का उपयोग किया जाता है। इस प्रकार के एटीएम में पैसा निकालने के लिए पिन की जगह फिंगरप्रिंट प्रयोग होते है।

भारत में जन्‍मे थे एटीएम के अविष्‍कारक और कौन था पहला ग्राहक,जानें 10 जरूरी बातें

9. एटीएम से सिर्फ पैसे ही नहीं बल्कि गोल्ड भी निकलता है। आबूधाबी के अमीरात पैलेस होटल की लॉबी में गोल्ड-प्लेट निकालने वाली पहली मशीन लगाई गयी थी। इससे 320 तरह के गोल्ड आयटम निकाले जा सकते थे।  

भारत में जन्‍मे थे एटीएम के अविष्‍कारक और कौन था पहला ग्राहक,जानें 10 जरूरी बातें

10. दुनिया का सबसे अकेला एटीएम अंटार्कटिका में है। वास्तव में यहाँ दो मशीने हैं (यदि एक ख़राब हो जाये तो दूसरी काम आ सके)। इन्हें Wells Fargo Bank के द्वारा संचालित किया जाता है।

Source : wittyfeed.com

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk