कैसा होगा 2025

कभी सोचा है वर्ष 2025 में दुनिया कैसी होगी? एक रिपोर्ट के मुताबिक, दस साल बाद विज्ञान और तकनीक इतनी विकसित हो चुकी होगी कि बच्चे के जन्म से पहले ही उसके डीएनए का मैप तैयार किया जा सकेगा. घर से दफ्तर जाने के लिए छोटे हवाई जहाज इस्तेमाल होने लगेंगे. प्लास्टिक का इस्तेमाल समाप्त हो जाएगा और पूरी दुनिया में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होगा. इंटलेक्चुअल प्रोपर्टी एंड साइंस बिजनेस ऑफ थॉमसन रायटर की रिपोर्ट 'द वल्र्ड इन 2025 : 10 प्रिडिक्शंस ऑफ इनोवेशन' में आने वाले दस वर्षों में विज्ञान और तकनीक की दुनिया की कल्पना की गई है. जहां व्यस्कता के प्रमाण पत्र के रूप में सबके पास पायलट का लाइसेंस होगा. हमारे घरों से लेकर अखबार तक सब डिजिटल हो जाएगा.

...कितना कुछ बदलेगा

रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मृति लोप की बीमारी डिमेंशिया में कमी आएगी. भविष्य में सौर ऊर्जा का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा. सौर ऊर्जा को संचित करने और उनके इस्तेमाल की तकनीक उन्नत होगी, जो हमारे ग्रह पर ऊर्जा का प्रमुख स्रोत होगा. इसके साथ ही  मनुष्य के जीनोम में परिवर्तन कर टाइप वन डायबिटीज का इलाज संभव हो पाएगा. प्रकाश प्रौद्योगिकी व इमेजिंग तकनीक के क्षेत्र में विकास और अनुवांशिक फसल संशोधन के कारण खाद्य संरक्षण और खाद्य पदार्थों के मूल्यों में उतार चढ़ाव अतीत की बात हो जाएंगी. लाइटवेट एयरोस्पेस इंजीनियरिंग और नई बैटरी तकनीकों से सड़क पर चलने वाले वाहनों और हवाई जहाजों को ऊर्जा मिलेगी. छोटी दूरी के लिए छोटे आकार के हवाई जहाज इस्तेमाल किए जाएंगे जिन्हें उड़ान भरने के लिए हवाई पट्टी की जरूरत नहीं पड़ेगी. कार से लेकर घर तक सब डिजिटल हो जाएगा. सभी तरह की एप्लीकेशंस आपकी इच्छा पर काम करेंगी. हर महाद्वीप एक दूसरे से डिजिटली जुड़े हुए होंगे. और तो और प्लास्टिक की पैकिंग बंद हो जाएगी इसकी जगह सेलूलोज निर्मित पैकिंग का इस्तेमाल किया जाएगा. जो पर्यावरण के अनुकूल होगा. बिमारी से लड़ने के लिए कैंसर के उपचार के बहुत कम साइड इफेक्ट्स रह जाएंगे.  जन्म से पहले शिशु का डीएनए मैप तैयार करना आम बात हो जाएगी. इससे बच्चे के जन्म से पहले ही उसमें अनुवांशिक अन्य बीमारियों का पता लगाया जा सकेगा.

Weird News inextlive from Odd News Desk