1 . रात 12 बजे ही करें ऐसा

यूं तो सुबह का सूरज उगने के साथ हो जाती है शुरुआत वेलेंटाइन डे के सुरूर की। वहीं अगर आप कुछ स्पेशल करने के मूड में हैं तो एक दिन पहले ही रात 12 बजे कर दीजिए विश खास अंदाज में अपने प्यार को।

2 . 14 गुलाबों का गुलदस्ता दें

वेलेंटाइन डे की भोर होते ही आप अपने वेलेंटाइन को फ्रेश लाल गुलाबों का गुलदस्ता गिफ्ट कर दिन की शुरुआत को तरो-ताजा और रोमैंटिक बना सकती हैं। ऐसे में आप चाहें तो 14 गुलाबों का गुलदस्ता बनवा लें, या फिर एक-एक करके उन्हें 14 गुलाब अलग-अलग दें।

इन तरीकों संग आप अपने वेलेंटाइन को कर सकते हैं खास अंदाज में विश

3 . 14 गुलाबों में लगा दें एक मैसेज भी

अब ऊपर वाले आइडिया के साथ एक और बेहतरीन आइडिया को जोड़ सकती हैं आप। 14 गुलाबों को अगर अलग-अलग करके दे रहे हैं तो हर एक गुलाब के साथ एक प्यार भरे मैसेज की पर्ची को चिपका दें। इन सभी मैसेज में आपकी ओर से आपके साथी को पसंद करने के कारण लिखे हों।

4 . हर घंटे करें कुछ ऐसा

आप अगर कर सकें, तो हर एक घंटे में अपने प्यार को प्यार भरा कोई भी तोहफा दें या उसे प्यार भरी झप्पी दें। ऐसे में आप अगर उन्हें कोई प्यार भरा तोहफा दे रहे हों तो कोशिश करें कि ये आप दोनों से जुड़ा हो। ताकि उसमें किसी तीसरे की याद की कोई गुंजाइश न हो। ऐसा करने से आपके बीच प्यार का संबंध और भी ज्यादा मजबूत होगा।  

5 . कहीं बाहर जाने का प्लान है क्या

इस खास दिन पर अगर आपका कहीं बाहर जाने का प्लान है तो करें ये कि अलग-अलग जगह पर अलग-अलग चीजों और तरीकों से अपने प्यार का इजहार करें। अपने वेलेंटाइन को इस बात का अहसास दिलाएं कि वह आपके लिए कितना ज्यादा खास है। आप दोनों के बीच प्यार कितना मजबूत है।

6 . घर पर करें ऐसा

इन सबमें भी अगर आप कुछ प्लान चुन नहीं पा रहे हैं तो घर पर ही कुछ खास करें। इस क्रम में आप घर पर ही दिल के आकार में केक या कुकीज़ बनाएं। इसपर अपने प्यार का इजहार करने वाली चीजों को सजाएं। इसके इतर घर पर मैसेज करके अपने दिल की बात का इजहार करें।

इन तरीकों संग आप अपने वेलेंटाइन को कर सकते हैं खास अंदाज में विश

7 . ऑफिस हो या कॉलेज...पहुंच जाएं वहां

आपका वेलेंटाइन अगर सुबह जल्दी ही कॉलेज या ऑफिस जा चुका है, तो उसको वहीं पर जाकर किसी खास अंदाज से सरप्राइज करें। सबके सामने उनके लिए कोई प्यार भरी कविता पढ़ें या उनको फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें प्रपोज करें।

8 . पुरानी तस्वीरों को करें इकट्ठा

एक और खास तरीका ये हो सकता है कि आप अपने दोनों की कुछ प्यार भरी पुरानी फोटो को इकट्ठा कर लें और उन्हें प्यारे से अंदाज में किसी कार्ड के अंदर चिपका दें। यहां आप चाहें तो हर फोटो के नीचे प्यार भरा संदेश भी लिख सकती हैं। आपका प्यार जब आपके इस अंदाज को देखेगा तो खुशी से झूम उठेगा।

9 . बुकिंग कराएं पार्टनर के लिए

एकदूसरे के लिए किया जाए कुछ प्लान। हो सके तो अपने पार्टनर के लिए किसी ब्यूटी सेंटर पर अच्छा सा पैकेज बुक कराएं। हो सके तो दोनों एकदूसरे की पसंद से पैकेज का चुनाव करें। इसके अलावा आप साथ जाकर एकदूसरे के लिए कोई अच्छी सी ड्रेस भी खरीद सकते हैं।

10 . दें प्यार का ख़त

एक और बढ़िया और सुपर्ब आइडिया हो सकता है अपने वेलेंटाइन के लिए इस दिन को खास बनाने का। अपने प्यार के लिए एक प्यार भरी चिट्ठी लिखिए। इस लव लेटर में अपने सारे अहसास को प्यार के साथ बयां कर दीजिए और प्यारे से अंदाज में दे दीजिए अपने स्पेशल वेलेंटाइन को।

इन तरीकों संग आप अपने वेलेंटाइन को कर सकते हैं खास अंदाज में विश

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk