1 . ये है रॉनकैंप में बना ले कोर्बुजियर्स नोट्रे डेम डु हौट। इस इमारत के बारे में बताते हैं कि इसको फर्स्ट वर्ल्ड वॉर के दौरान बनाया गया था। इस बिल्डिंग की खासियत इसके शेप के अलावा ये भी है कि ये लोहा, कंक्रीट और शीशे को मिलाकर बनाई गई है। वैसे बेहद पुरानी होने के कारण इस इमारत में कई जगह दरारें भी आ गई थीं। पुरातत्व विरासत होने के कारण इसको कई जगह से फिर से बनवाया भी गया है। खैर, आपको ये बता दें कि आप भी खूबसूरत वादियों में बनी इस इमारत को देखना चाहते हैं तो आपको करना होगा फ्रांस का सफर।

संस्‍कृति और प्रकृति से है लगाव तो दुनिया की इन 10 धरोहरों को जरूर देखें

2 . ये है मेसेडोनिया के फिलिप्पी शहर में बना हुआ एक बेहद पुराने थिएटर का नजारा। ये फिलिप्पी के पुरातात्विक स्थलों में से एक है। फिलिप्पी में इसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। आप भी देखिए कितना खूबसूरत है ये थिएटर।

संस्‍कृति और प्रकृति से है लगाव तो दुनिया की इन 10 धरोहरों को जरूर देखें

3 . तस्वीर में ये जगह देखने में जितनी खूबसूरत दिखाई दे रही है इसका नाम उतना ही खतरनाक है। इसको 'मिस्टेकेन प्वाइंट' के नाम से जाना जाता है। पूर्वी कनाडा में इस न्यूफाउंडलैंड द्वीप को मिस्टेकेन प्वाइंट के नाम से पहचाना जाता है। इस जगह पर ज्यादातर लोग 565 मिलियन साल पुराने समुद्र तल में मिलने वाले जीवाश्मों के कलेक्शन को देखने आते हैं।

संस्‍कृति और प्रकृति से है लगाव तो दुनिया की इन 10 धरोहरों को जरूर देखें

4 . ये तस्वीर है चीन के हुबेई शेनोनजिया नाम के जगह की। बता दें कि ये चीन में उत्तर पश्चिमी हुबेई प्रांत में बसा हुआ है। ये यहां के वन्य क्षेत्रों में सबसे खास है। ये यहां के अच्छी तरह से संरक्षित किए गए उपोष्णकटिबंधीय वनों में से एक है। इस वन्य क्षेत्र की खासियत ये है कि यहां आपको लगभग विलुप्त हो चुके चाइनीस जायंट सैलामैंडर, स्नब-नोस्ड बंदर, क्लाउडेड तेंदुए और एशियाई काले भालू भी देखने को मिल जाएंगे।

संस्‍कृति और प्रकृति से है लगाव तो दुनिया की इन 10 धरोहरों को जरूर देखें

5 . ये है एंटीगुआ में बने सालों पुराने नेवल डॉकयार्ड की। इस डॉकयार्ड के बारे में बताते हैं कि इस आईलैंड को 1889 में आर्थिक महत्ता को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था। उसके बाद से पुरातत्व विभाग ने अपने संरक्षण में इसको अब तक इतना खूबसूरत बनाकर रखा है।

संस्‍कृति और प्रकृति से है लगाव तो दुनिया की इन 10 धरोहरों को जरूर देखें

6 . ये है एंटेक्वेरा डॉल्मेंस साइट का नजारा। ये जगह यूरोप के इतिहास में अपने आर्किटेक्चरल वर्क के लिए मशहूर है। असल में ये जगह आपको अटलांटिक और भूमध्य क्षेत्र के बीच देखने को मिलेगी। ये इस जगह की दूसरी बड़ी खासियत है। अफ्रीका और यूरोप के बीचों-बीच स्थित इस जगह पर जले हुए पत्थर सजे हैं। इसके बावजूद ये जगह इतनी खूबसूरत है कि एक बार यहां आकर आपका यहां से जल्दी जाने का मन नहीं करेगा।

संस्‍कृति और प्रकृति से है लगाव तो दुनिया की इन 10 धरोहरों को जरूर देखें

7 . जायंट ओशियनिक मानटा के बारे में तो बहुत सुना होगा आपने। यहां आप इनको बखूबी तैरते देख भी सकते हैं। मैक्सिको के बाजा कैलेफोर्निया से 300 मील दूर बसे वॉलकैनिक ऑईलैंड में आप इनके तैरने का खूबसूरत नजारा बेहद आराम से देख सकते हैं।

संस्‍कृति और प्रकृति से है लगाव तो दुनिया की इन 10 धरोहरों को जरूर देखें

8 . ये नजारा है नालंदा महावीरा के खूबसूरत पुरातात्विक स्थल का। ये खूबसूरत नजारा देखने के लिए आपको भारत में बिहार राज्य का सफर करना होगा। यहां आकर आपको महावीर के स्तूप, मंदिर और कला के कई खूबसूरत नमूने देखने को मिलेंगे।

संस्‍कृति और प्रकृति से है लगाव तो दुनिया की इन 10 धरोहरों को जरूर देखें

9 . ये है स्पेन के दक्षिण तट पर पर बसे गोरहम के केव कॉम्प्लेक्स का नजारा। जैसा कि नाम से साफ हो रहा है कि समुद्र के इस तट पर खड़ी बड़ी चट्टान के नीचे आपको गहरी गुफाएं मिलेंगी। आप अगर एडवेंचर के शौकीन हैं तो ये जगह आपके लिए सबसे परफेक्ट है। यहां आपको नैचुरल ब्यूटी के साथ एंडवेंचर का भरपूर लुत्फ मिलेगा।

संस्‍कृति और प्रकृति से है लगाव तो दुनिया की इन 10 धरोहरों को जरूर देखें

10 . कला की अद्भुत नमूना है न ये। चित्रकारी से भरी ये चट्टान आपको वियतनाम में देखने को मिलेगी। ये चट्टान और इसपर बनी कलाकृति आज से करीब 200 लाख साल पुरानी है। चौंक गए न आप भी ये सुनकर। अब आप सोच रहे होंगे कि इतने समय पहले भी दुनिया का क्या अस्तित्व रहा होगा। फिलहाल ये खूबसूरत चट्टान आपको इसी बात का जवाब दे रही है।

संस्‍कृति और प्रकृति से है लगाव तो दुनिया की इन 10 धरोहरों को जरूर देखें

Image Courtesy by : nationalgeographic.com

Interesting News inextlive from Interesting News Desk