नियमों की अनदेखी

-झारखंड एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिया गया फैसला

-इन संस्थानों में सेशन 2018-19 से नहीं होगा नामांकन

रांची : मानक पर खरा नहीं उतरने वाले उच्च विद्यालयों व इंटर कॉलेजों पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की गाज गिरी है। जैक ने सोमवार को 56 उच्च विद्यालयों व 5 इंटर महाविद्यालयों की स्थापना अनुमति रद कर दी है। यह निर्णय मंगलवार को जैक अध्यक्ष डॉ। अरविंद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई जैक बोर्ड की बैठक में लिया गया। इन सभी विद्यालयों व इंटर कॉलेजों में सत्र 2018-19 से नामांकन नहीं होगा। रद स्थापना अनुमति उच्च विद्यालयों में रांची जिले के छह व इंटर कॉलेजों में रांची के एक कॉलेज शामिल हैं। जिनकी मान्यता रद हुई उसमें कई कागज पर चल रहे थे। यहां छात्रों का नामांकन नहीं हो रहा था। यहां से बिना कक्षा किए परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होते थे। बैठक में बोर्ड के सदस्य सह विधायक स्टीफन मरांडी, अनंत कुमार ओझा, जेसीइआरटी निदेशक डॉ। शैलेश चौरसिया, जैक उपाध्यक्ष फूल सिंह, सचिव रजनीकांत वर्मा, सदस्य एके मिश्रा, एजाज अहमद, नाथू गाड़ी आदि थे।

64 टीचर्स ब्लैक लिस्टेड

जैक ने 64 शिक्षकों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। इन्हें आगामी तीन वर्षो के लिए मूल्यांकन कार्य से बाहर रखने का निर्णय लिया गया है। इन्होंने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2017 के मूल्यांकन कार्य में गड़बड़ी की थी। माध्यमिक परीक्षा में क्वालिफाइंग परीक्षा को शामिल करने का भी निर्णय हुआ। आठ मार्च से हो रही मैट्रिक व इंटर के परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने को स्वीकृति दी गई।

------

यह भी निर्णय लिया गया

-वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट प्राक्कलन को अनुमोदित किया गया।

-आंतरिक अंकेक्षक की नियुक्ति पर भी विचार किया गया।

-एक विद्यालय की स्थापना अनुमति व एक विद्यालय की प्रस्वीकृति की अनुशंसा विभाग को भेजने का निर्णय हुआ।

-एक इंटर कॉलेज की स्थापना अनुमति प्रदान करने का निर्णय हुआ।

-शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालय के कुल सात अराजकीय प्रशिक्षण महाविद्यालय जिनकी मान्यता एनसीटीई द्वारा दिया गया है, परीक्षा निमित इनकी संबद्धता दी गई।

-------------

स्थापना अनुमति रद होने वाले स्कूल- कॉलेज

रांची

-विनोद बिहारी महतो उवि जाड़ेया

-प्रस्तावित शिक्षा निकेतन उवि हटिया

-सरस्वती सरस्वती विद्या मंदिर उवि धुर्वा

-संत पीटर्स उवि, कांके

-इराकी ऊर्दू बालिका उवि, कर्बला चौक

-प्रस्तावित गोस्सनर उवि अमलेशा, तमाड़

-अलकौसर ग‌र्ल्स उवि इटकी

-शिव विद्या मंदिर उवि डैम साइड, धुर्वा

-हाजी अशरफ अंसारी उवि नेवरी विकास

-संत एमवाइ उवि सिकिदरी

---