RANCHI : सिटी में बाइकर्स गैंग ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहा है। अमूमन हर दूसरे दिन बाइकर्स गैंग लोगों को अपना निशाना बना रहा है। सिर्फ फरवरी में ही इस गैंग के अपराधी छिनतई के दस घटनाओं को अंजाम दे चुका है। झपटमारी की घटनाओं के अचानक बढ़ने से लोगों के साथ पुलिस-प्रशासन की भी नींद उड़ गई है। ज्यादातर छिनतई के मामले में अपराधी नहीं पकड़े जा सके हैं। भुक्तभोगियों द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस की तफ्तीश जांच से आगे नहीं बढ़ सकी है।

फरवरी में हुई घटनाएं

7 फरवरी

सुखदेवनगर के चूना भट्ठा में मीरा कुमारी नामक महिला का मोबाइल झपटकर स्कूटी सवार दो युवक भाग निकले।

10 फरवरी

अरगोड़ा में मोबाइल झपटते 19 वर्षीय सनी अनुराग गिरफ्तार। धुर्वा के डीटी-498 का है निवासी।

10 फरवरी

अरगोड़ा में मोबाइल झपटते 19 वर्षीय सनी अनुराग गिरफ्तार। धुर्वा के डीटी-498 का है निवासी।

09 फरवरी :

मांडर के करगे निवासी इंद्र प्रसाद से रातू रोड चौराहे पर पर्स झपटकर भागे

09 फरवरी

ओवरब्रिज पर ऑटो रिक्शा से रेलवे स्टेशन जाने के लिए जिला स्कूल के कर्मचारी प्रभात का मोबाइल झपटे।

09 फरवरी

ओवरब्रिज पर ऑटो रिक्शा से रेलवे स्टेशन जाने के लिए जिला स्कूल के कर्मचारी प्रभात का मोबाइल झपटे।

04 फरवरी

एमजी रोड पर सर्जना चौक के समीप एक महिला का पर्स मारते पिंटू नामक युवक पकड़ाया

04 फरवरी

अरगोड़ा में हरमू रोड स्थित काव रेस्टोरेंट के पास खूंटी के कर्रा निवासी मनोज साहू की दो सगी बेटियों का बैग झपटकर अपराधी फरार। बैग में 48 हजार रुपए थे।

02 फरवरी

चुटिया में बीएसएनएलकर्मी अर्जुन कुमार का पर्स झपटकर आरोपी फरार। बैग में विजिलेंस विभाग के जरूरी कागजात व 7800 रुपये थे।

01 फरवरी

सीआइपी कैंपस से सेवानिवृत्त महिला कर्मी कमला देवी से 30 हजार झपटे।

पूर्व में गिरफ्तार बाइकर्स गैंग के मेंबर्स

-कोतवाली से 2.40 लाख की लूट मामले में सिमडेगा के बानो निवासी मलू बड़ाईक गिरफ्तार हुआ था, जो बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में है। उसके गिरोह के अन्य साथी गुमला का रामू बड़ाईक, ओडि़शा के संबलपुर का तेजराज मांझी व शिवम महाराणा फरार हैं।