शिखा जोशी
40 साल की इस मॉडल और एक्टर ने मुंबई में वर्सोवा स्थित अपने निवास स्थान पर अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली. शिखा जोशी को इस बात का बहुत बड़ा दुख था कि वह डॉक्टर जो उन्हें 2011 में काफी प्रताड़ित कर चुका था, उसे किसी भी तरह की कोई सजा नहीं मिली. वहीं जब 2013 में बात और भी ज्यादा बढ़ जाने पर शिखा ने उस डॉक्टर के घर पर पत्थर फेंककर उसपर अपना गुस्सा निकालना चाहा, तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया. शिखा ने मरने के कुछ मिनट पहले अपनी फ्लैटमेट की मदद से एक ऑडियो रिकॉर्ड करके इस सच का खुलासा किया. उसमें उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वह डॉक्टर उनका बुरी तरह से शोषण कर रहा है और उससे बहुत ज्यादा परेशान हो चुकी हैं.  

जिया खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान ने 2013 में 25 साल की काफी कम उम्र में ही अपनी जीवन की डोर हमेशा-हमेशा के लिए काट दी. जिया ने 2007 में विवादास्पद फिल्म 'निशब्द' से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की. ये वाकई एक बड़ी बात थी कि जिया को बॉलीवुड में कॅरियर शुरू करने का पहला मौका ही मिला बिग-बी अमिताभ बच्चन के साथ. इसके बाद इन्होंने 2008 में फिल्म 'गजनी' में आमिर खान के साथ काम किया. इन सबके बाद वह आखिरी बार रूपहले पर्दे पर नजर आईं 2010 की हिट कॉमेडी मूवी 'हाउसफुल' में. इनकी मौत को लेकर इनकी मां का कहना है कि वह साउथ में होने वाले कुछ ऑडीशंस में नाकाम होने के कारण बीते कुछ दिनों से तनाव से गुजर रही थी. सूरज पंचोली (आदित्य पंचोली का बेटा) किसी समय में जिया का ब्वॉयफ्रेंड था. जिया की आत्महत्या के बाद शक के आधार पर उसे भी कुछ दिनों के लिए गिरफ्तार किया गया था.

नफीसा जोसेफ
पूर्व MTV वीजे और मॉडल नफीसा जोसेफ ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि इन्होंने एक बिजनेसमैन गौतम खंडूजा से 2004 में शादी के बाद यह बदम उठाया. वह उस समय सिर्फ 24 साल की थीं. बताते चलें कि जोसेफ 1997 में मिस इंडिया यूनिवर्स विजेता रही थीं और 1997 में ही मियामी में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सेमी फाइनलिस्ट रहीं थीं.

कुलजीत रंधावा
मॉडल से एक्ट्रेस बनीं कुलजीत को आज भी धारावाहिक 'कोहिनूर' में अपने किरदार के लिए याद किया जाता है. ये भारतीय टेलीविजन की रहस्य-थ्रिलर आधारित धारावाहिक सीरीज थी. रंधावा भी 'CATS' का हिस्सा थीं. ये 'Charlie's Angels' का भारतीय रूपांतरण था. अभी रंधावा को अपने कॅरियर से काफी उम्मींदें थीं, लेकिन उन्होंने अपनी जीवन लीला को बीच में ही 2006 में अपने घर में ही फांसी पर झूलकर समाप्त कर लिया. बताते चलें कि नफीसा जोसेफ उनकी बेस्ट फ्रेंड थीं और उनकी मौत के दो साल बाद ही इन्होंन भी उन्हीं की राह अपना ली.

क्लिक करें इसे भी : बॉलीवुड के ये सेलेब्स हार गए अपनी जिंदगी की बेवफाई के आगे 

विवेक बाबाजी
कथित तौर पर एक असफल संबंध ने 37 वर्षीय विवेक बाबाजी को आत्महत्या का ये कठिन कदम उठाने पर मजबूर कर दिया. इन्होंने 2010 में खुदकुशी कर ली. आखिर में इनको मुंबई के बांद्रा में स्थित इनके किराए के अपार्टमेंट में छत के पंखे से लटकता पाया गया. यहां वह अकेले ही रहती थीं. विवेक को हर रोज डायरी लिखने की आदत थी. इनकी डायरी आखिरी समय में इनकी बॉडी के पास ही पड़ी मिली. उसके आखिरी पन्ने पर विवेक ने अपनी मौत से पहले लिखा था, 'तुमने मुझे मार डाला, गौतम वोरा'. विवेक 1993 में मिस मॉरिशस रह चुकी थीं. इसके अलावा इन्होंने इसी साल साउथ अफ्रीका की सन सिटी में होने वाले Miss World pageant में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया. इन्होंने 2002 में निर्देशक दिनकर कपूर की फिल्म 'ये कैसी मोहब्बत' में काम किया.
b-town में इन सुसाइड केसेस ने हिलाया इंडस्‍ट्री को

अर्चना पांडे  
26 वर्षीय पूर्व मॉडल अर्चना पांडे का मृत शरीर 2014 में मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) में लोखंडवाला स्थित उनके अपार्टमेंट में छत के पंखे से लटका मिला. उनके पास मिले सुसाइड नोट में यह लिखा मिला कि उनके ब्वॉयफ्रेंड ने उन्हें उस समय छोड़ा जब उन्हें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब अर्चना ठीक-ठाक कमा रहीं थीं और उनके पास कोई आर्थिक तंगी जैसी समस्या नहीं थी, उसी समय उनके भाई अश्वनी को गुजरात क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय घोटाले के तहत गिरफ्तार कर लिया. इसी को लेकर वह डिप्रेशन में आ गईं थीं.     

कुनाल सिंह   
एक्टर-प्रोड्यूसर कुनाल सिंह को 2008 में मुंबई स्थित ओशिवारा अपार्टमेंट के उनके फ्लैट में सीलिंग फैन से उन्हें मृत अवस्था में लटकता हुआ पाया गया. कुनाल को 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल ही दिल में' में सोनाली बेंद्रे के साथ एक्टिंग करते देखा गया था. कुनाल के पिता रिटायर्ड कर्नल राजेंद्र सिंह (बाएं) ने उनके आत्महत्या करने की बात से साफ इंकार किया. उनका कहना है कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता. उसे किसी माफिया ने मारा है.  

गुरु दत्त   
'प्यासा', 'साहिब बीवी और गुलाम' और 'कागज के फूल' जैसी क्लासिक फिल्मों में काम करने वाले बॉलीवुड के पहले ट्रैजिडी किंग गुरुदत्त ने 1964 में आत्महत्या कर ली. इस समय इनकी उम्र महज 39 साल थी. रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार इन्होंने शराब में नींद की गोलियां मिलाकर पी लीं, जो अंततः इनके लिए घातक साबित हुआ.

मनमोहन देसाई  
मनमोहन अपने समय में मसाला फिल्मों को बनाने के मास्टर थे. इन्होंने 'अमर अकबर एंथनी', 'धर्म-वीर', 'चाचा-भतीजा', 'सुहाग' और 'नसीब' जैसी फिल्में बॉलीवुड को दीं. वह इंसान जो लोगों को हमेशा हंसी देता रहा, उसका अंत खुद गहरे दुख के कारण हुआ. मनमोहन अपने जीवन के आखिरी पड़ाव पर अपनी गंभीर बीमारी को न झेल सके और अपने निवास स्थान की बालकनी से कूद कर जान दे दी. ये वक्त था मार्च 1994 का, जब वह 57 साल के थे.

सिल्क स्मिथ  
सिल्क अपने समय में तमिल सिनेमा की सेक्स सिम्बल रह चुकी थीं. 1983 में हिंदी क्लासिक फिल्म 'सदमा' में इन्हें देखा गया. इसके बाद इन्होंने करीब 200 फिल्मों में काम किया. ये आकर्षक युवा अभिनेत्री गले तक विवादों में डूबी हुईं थीं. 1996 में 33 साल की उम्र में अचानक इनकी मौत हो गई. ऐसा माना जाता है कि इन्होंने आत्महत्या की थी. 2011 में बनी बॉलीवुड फिल्म 'The Dirty Picture' कहीं न कहीं इन्हीं के जीवन पर आधारित थी. 

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk