शुरू में झटका:

अभिनेत्री हेमा मालिनी का जन्म तमिलनाडु के तंजावुर जिले के अम्माकुडी गांव में हुआ था। जब उन्होंने फिल्मों में कदम रखने का मन बनाया था तब उन्हें इग्नोर कर दिया गया था। तमिल निर्देशक श्रीधर ने उन्हें यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उनमें स्टार जैसी क्वालिटी नहीं है।

पहली हिट फिल्म:

अभिनेत्री हेमा ने बॉलीवुड में सबसे पहले 1968 में फिल्म सपनों का सौदागर में काम किया था। इस फिल्म के तुरंत बाद ही उन्हें वारिस और जॉनी मेरा नाम फिल्म का आफर मिल गया था। जिसमें देव आनंद के साथ जॉनी मेरा नाम काफी हिट रही।

जानें ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के जीवन से जुड़ीं ये 10 खास बातें...

अभिनय से जुड़ी:

हेमा मालिनी का बचपन से ही अभिनय की ओर लगाव था। इनका परिवार इसमें पहले से ही जुड़ा था। हेमा की मां जया चक्रवर्ती फिल्म निर्माता थीं। जिससे वह भी इस ओर चली गईं। हेमा की प्रारंभिक शिक्षा चेन्नई में हुई थी।

नृत्यांगना बनी:

हेमा मालिनी अभिनेत्री के साथ ही एक मशहूर नृत्यागंना के रूप में भी पहचानी जाती हैं। वर्ष 1961 में हेमा मालिनी को एक लघु नाटक "पांडव वनवासम" में बतौर नर्तकी काम करने का अवसर मिला। उन्हें अब तक डांस में कई अवार्ड भी मिले हैं।

जानें ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के जीवन से जुड़ीं ये 10 खास बातें...

शादी के ऑफर:

हेमा मालिनी का नाम भी बॉलीवुड के कई अभिनेताओं से जुड़ा था। जिसमे अभिनेता संजीव कुमार और जितेंद्र का नाम सबसे ऊपर था। कहा जाता है कि संजीव कुमार और जितेंद्र ने उन्हें शादी का ऑफर भी दिया था, लेकिन हेमा ने उन्हें एक दोस्त बताकर मना कर दिया था।

धर्मेंद्र से जुड़ीं:

बॉलीवुड की फिल्मों एक दौर था जब उनकी और धर्मेंद्र की जोड़ी खूब पसंद की जाती थी। इसके बाद ये रील लाइफ की जगह रियल लाइफ कपल बन गए। प्रतिज्ञा, राजा जानी, रजिया सुल्तान आदि में ये नजर आए। हेमा और धमेंद्र आज एक हैप्पी मैरिज लाइफ जी रहें हैं।

जानें ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के जीवन से जुड़ीं ये 10 खास बातें...

ड्रीम गर्ल बनी:

फिल्म "सपनों का सौदागर" के दौरान ही हेमा मालिनी को "ड्रीम गर्ल" नाम दिया गया था। बस यहीं से वह इस नाम से पहचानी जाने लगीं। तब से लेकर आज तक वह बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल ही बनी हैं।

दो बेटियां:

हेमा मालिनी की बेटी ऐशा देओल और अहाना देओल हैं। उनकी दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। हेमा ने बेटियों को भी बॉलीवुड में जमाने की पूरी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुईं।

जानें ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के जीवन से जुड़ीं ये 10 खास बातें...

राजनीति में कदम:

हेमा मालिनी ने अपने करियर में करीब 200 फिल्मों में काम किया। इसके बाद वह राजनीति में उतर आई। उन्होंने इसके लिए बीजेपी का दामन पकड़ा। आज हेमा मालिनी मथुरा संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर संसद में बैठी हैं।

पद्मश्री सम्मान:

हेमा की हिट किरदारों में फिल्म शोले की बंसती के रूप में वह आज भी पहचानी जाती हैं। बसंती आज भी लोगों की जुबान पर रटी है। छोटे पर्दे पर भी हेमा ने काम किया है। इसके अलावा उन्हें वर्ष 2000 में पद्मश्री सम्मान भी दिया गया है।

जानें ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के जीवन से जुड़ीं ये 10 खास बातें...

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk