1 . हैंडी कैमरा

इस कैमरा को तो बहुत अच्छी तरह से पहचानते होंगे आप। अपनी कई यादों को इसमें कैद किया होगा आपने। वहीं अब आज की और आने वाली नई पीढ़ी फोटो क्लिक करने के लिए इन कैमरों की मोहताज नहीं है। इनके पास तो है इनका मल्टीपरपस स्मार्टफोन। इस समय एक से बढ़कर एक ऐसे स्मार्टफोन आ रहे हैं जिसमें जबरदस्त क्वालिटी का कैमरा होता है। फोन के इन कैमरों से आप सामने वाले के साथ-साथ खुद की सेल्फी भी ले सकते हैं। अब बताइए भला, आने वाले समय में लोग क्यों पूछेंगे हजारों में मिलने वाले इन कैमरों को, जब उनके पास होगा उनका मल्टीपरपस स्मार्टफोन।

आने वाले 50 सालों में गायब हो जाएंगी ये 10 चीजें

2 . नोट

अपने पर्स में रखे नोट आपको बहुत अच्छे से दिखाई दे रहे होंगे। वहीं आपमें से ही कई लोग ऐसे भी होंगे जिनके पर्स में नोट नहीं, प्लास्टिक मनी होती होगी। वहीं कुछ तो ऐसे भी होंगे जो अपने पैसों का पूरा लेन-देन मोबइल टेक्नोलॉजी से करते होंगे। ऐसे में बड़ी संख्या में अब ऐसे लोग होने लगे हैं जो अपनी वॉइस या फिंगरप्रिंट के जरिए नई टेक्नोलॉजी से मनी ट्रांजेक्शन करते हैं। इन दशाओं में ये कहना कोई बड़ी बात नहीं होगी कि आने वाले समय में ये नोट भी गुजरे जमाने की बात हो जाएंगे।

आने वाले 50 सालों में गायब हो जाएंगी ये 10 चीजें

3 . नजर के चश्में

आपकी भी आंखें कमजोर हैं। हां, तो आंखों को रोशनी देने के लिए क्या इस्तेमाल करते हैं आप। आप आज भी भले ही चश्मों का इस्तेमाल करते हों, लेकिन हमारी आने वाली पीढ़ी अब अपनी आंखों पर चश्मों को सिर्फ फैशन के तौर पर सजाना चाहती है। इनको आंखों की रोशनी के नाम पर बोझ के तौर पर आंखों पर लादना नहीं चाहती। इन्हें आंखों की रोशनी के लिए कॉन्टेक्ट लेंस ही भाते हैं। अलग-अलग रंगों में मिलने वाले ये कॉन्टेक्ट लैंस आंखों की रोशनी के साथ इनके लुक को भी नया स्टाइल देते हैं। ऐसे में यकीनन आने वाले समय में ये पावर वाले चश्में गुजरे जमाने की चीज हो जाएंगे।

आने वाले 50 सालों में गायब हो जाएंगी ये 10 चीजें

4 . प्लास्टिक बैग्स

ये प्लास्टिक बैग्स, जो इस समय सभी को बहुत प्यारे हैं। बाजार से कोई भी सामान लेना हो, तो प्लास्टिक बैग चाहिए। घर से कोई सामान लेकर निकलना हो तो प्लास्टिक बैग चाहिए। किसी को कोई जरूरी सामान देना है तो प्लास्टिक बैग्स चाहिए। वहीं याद रखिए कि वातावरण को इन प्लास्टिक बैग्स से हो रहे नुकसानों को देखते हुए जिस तरह से सरकार जगह-जगह पर इसको प्रतिबंधित कर रही है। ये बात तो तय है कि जल्द ही ये बैग्स भी अब विलुप्त होने वाले हैं।

आने वाले 50 सालों में गायब हो जाएंगी ये 10 चीजें

5 . चाबियां

तस्वीर में दिखाई इन चाबियों को देखकर आप सोच रहे होंगे कि आज भी दरवाजों, अलमारी और तिजोरियों को लॉक करने के लोग चाबी और ताले का ही इस्तेमाल करते हैं। इसमें क्या विलुप्त होने वाला है। आपको याद दिला दें हाल ही में लॉन्च हुए कार्ड रीडर और गाड़ियों में लगे सेल्फ स्टार्ट सिस्टम। हां, हालांकि सेल्फ स्टार्ट होने के बावजूद कंपनी की ओर से चाबी भी दी जाती है। ताकि कभी उसका सेल्फ खराब हो जाए तो लोग इसका इस्तेमाल कर सके। इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग सेल्फ स्टार्ट के आदी होते जा रहे हैं। इसके अलावा घरों में और तिजोरियों में लॉक लगाने के लिए लोग कार्ड रीडर को ज्यादा सेफ मानने लगे हैं। अब बात साफ है कि आने वाले समय में इन चाबियों को भी आप खोजते रह जाएंगे।

आने वाले 50 सालों में गायब हो जाएंगी ये 10 चीजें

6 . ड्रॉइंग रूम में फायर कॉर्नर

घर के एक कोने में जलती आग तो आपने कई बॉलीवुड के रोमैंटिक गानों में देखी होगी। एक समय था जब ये आग ड्रॉइंग रूम की शोभा बढ़ाती थी। वहीं अब लकड़ियों के धुएं से फैल रहे प्रदूषण और घर के कोनों को गंदा करने जैसे तर्कों को ध्यान में रखते हुए आज के ड्रॉइंग रूम से ये विलुप्त हो चुके हैं। हां, कहीं आपको अगर ये दिख जाएंगे तो वो सिर्फ शो के लिए।

आने वाले 50 सालों में गायब हो जाएंगी ये 10 चीजें

7 . स्टाम्प

अब बात करते हैं स्टाम्प की। वैसे आज भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिनको स्टाम्प कलेक्शन की आदत है। ये उनके शौक में शुमार है। हालांकि आज भी शिप पैकेज जैसी चीजों में इनका इस्तेमाल होता है, लेकिन बहुत जल्द ये भी खत्म हो जाएगा और स्टाम्प सिर्फ लोगों के कलेक्शंस में ही नजर आएंगे।

आने वाले 50 सालों में गायब हो जाएंगी ये 10 चीजें

8 . लंबे तार वाले टेलीफोन

घर की दीवारों पर टंगे या स्टडी टेबल पर सजे ये वायर वाले टेलीफोन तो आपको याद ही होंगे। इस बात के तो गवाह आप भी हैं कि अब घरों में कॉर्डलेस फोन का चलन बहुत तेजी के साथ चला है। वहीं मोबाइल फोन तो अब हर हाथ की जरूरत बन गए हैं। फिर कहां अब कोई इस्तेमाल करता है गोल-गोल घुमाकर नंबर मिलाने वाला ये टेलीफोन। आगे आने वाली पीढ़ी को आपको बताना पड़ेगा ये भला हैं कौन सी चीज।

आने वाले 50 सालों में गायब हो जाएंगी ये 10 चीजें

9 . डिब्बे वाले टेलीविजन

याद हैं आपको भी वो दिन जब पूरा परिवार शाम को टीवी पर रामायण या महाभारत का शो देखने के लिए जल्दी-जल्दी पूरा काम निपटाता था। फिर सब साथ में बैठकर टीवी पर शो देखते थे। उन दिनों के शटर वाले टीवी। चैनल बदलने के लिए जिनपर किनारे लगा एक बड़ा गोल चक्का जोर से घुमाना पड़ता था। स्क्रीन में कोई खराबी होने पर छत पर लगा एंटीना घुमाना पड़ता था। अब भला आज एलसीडी और स्मार्ट टीवी के युग में किसके घर में दिखता है ऐसा टीवी।

आने वाले 50 सालों में गायब हो जाएंगी ये 10 चीजें

10 . फोर व्हीलर के गियर

आज भी लगभग सभी चारपहिया गाड़ियों में गियर लगे होते हैं। वहीं आपको बता दें कि कई फोर व्हीलर कंपनियों ने ऑटोमैटिक गियर वाली गाड़ियां मार्केट में उतार दी हैं। बात साफ है कि आने वाले दिनों में गाड़ियों के अंदर ये गियर भी पुराने जमाने की चीज हो जाएंगी।

आने वाले 50 सालों में गायब हो जाएंगी ये 10 चीजें

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk