दिवालिया हो चुके थे अमेरिका के अमीर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप
1. ट्रंप का पूरा नाम डोनाल्ड जॉन ट्रंप है। वह एक बिजनेसमैन और टेलिविजन प्रोड्यूसर हैं। ट्रंप ने तीन शादियां की हैं और उनके पांच बच्चे और 8 पोते-पोतियां हैं।

दिवालिया हो चुके थे अमेरिका के अमीर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप
2. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पैनसिलवेनिया के वॉर्टन स्कूल से इकेनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की है।

दिवालिया हो चुके थे अमेरिका के अमीर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप
3. डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2004 में ‘द अप्रेंटाइस’ नाम के रिएलिटी शो को होस्ट भी कर चुके हैं। ट्रंप ने इसके एक शो के लिए 375,000 डॉलर फीस ली थी।

दिवालिया हो चुके थे अमेरिका के अमीर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप
4. ट्रंप को फॉर्ब्स मैगजीन ने अपनी 2016 की सूची में दुनिया का 324वां और अमेरिका का 156वां अमीर आदमी बताया था।

दिवालिया हो चुके थे अमेरिका के अमीर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप
5. फॉक्स न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने बताया था कि उनके पास 400 मिलियन डॉलर की ऐसी रकम है जिसे वह जब चाहे तब खर्च कर सकते हैं।

दिवालिया हो चुके थे अमेरिका के अमीर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप
6. डोनाल्ड ट्रंप दावा करते हैं कि उन्होंने कभी सिगरेट और शराब नहीं पी। इसके बावजूद उन्होंने 2005 में 'ट्रंप वोदका' बेचना शुरु कर दिया था।

दिवालिया हो चुके थे अमेरिका के अमीर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप
7. ट्रंप की पत्नी इंवाका ने ट्रंप पर उनके साथ रेप का आरोप लगाया था। इसके साथ ही वह पहले ऐसे उम्मीदवार भी बने जिन पर इतना संगीन आरोप लगा।
छात्र हितों से लेकर घरेलू हिंसा तक डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े हैं कई विवाद



दिवालिया हो चुके थे अमेरिका के अमीर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप
8. ट्रंप साल 1990 में​ निजी और कारोबारी कर्ज के कारण ​दिवालिया करार हो गए थे।

दिवालिया हो चुके थे अमेरिका के अमीर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप
9. ट्रंप वर्ल्ड टावर, डोनाल्ड ट्रंप का मैनहेट्टन में एक 72 फ्लोर वाला घर है।

दिवालिया हो चुके थे अमेरिका के अमीर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप
10. वह न्यू जर्सी जनरल्स की यूनाइटेड स्टेट्स फुटबॉल लीग के असल मालिक थे। बाद में उन्होंने इसकी फ्रेंचाइजी जे। वॉल्टर डंकन को बेच दी।
अमरीकी राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया से छिपाकर रखे ये 10 राज

International News inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk