तुम्हारा परिवार इस बारे में क्या महसूस करता है
कई बार आप के मन में ये सवाल आता होगा कि इस जोड़े के परिवार वाले इस बारे में जानते हैं या नहीं, अगर जानते हैं तो वो उनके रिश्ते के बारे में क्या सोचते होंगे। आप भले ही कुछ भी सोच रहे हों पर उस कपल से सवाल बिलुकुल ना करें। ये आपका काम नहीं है और उनकी निजी समस्या है। अगर उनके परिवार इस बारे में अनजान हैं या नाराज हैं तो भी आपको उससे कोई मतलब नहीं वो उससे खुद डील कर लेंगे।

तुम ऐसा पैसे बचाने के लिए कर रहे हो
ये बड़ी फूहड़ बात है कि आप किसी से उसकी अर्निंग या सेविंग के बारे में बात करें और वो भी उनके साथ में रहने को लेकर उनसे कहें कि वो किराये के पैसे बचाने या सेविंग के लिए ऐसा कर रहे हैं।

दस बातें जो कभी ना कहें लिव इन में रहने वालों से

मेरा पार्टनर इसे ठीक नहीं समझता
याद रखिए लिव इन रिलेशनशिप कोई अपराध नहीं है। अगर आपके पार्टनर को ये ठीक नहीं लगता तो आप ऐसे कपल से दूर रहें पर उनसे उम्मीद ना करें कि वो इस बात को छिपाने की कोशिश करेंगे।

तुम हर समय मजे लेते हो
कुछ लोग ऐसे रिश्ते को केवल शरीर से जोड़ कर देखते हैं। ऐसे लोगों को लगता है कि लिव इन में रहने वाले कपल्स हमेशा फिजिकल रिलेशन बनाने में बिजी रहते होंगे। अगर आप को ऐसा लगता भी है तो आप ऐसे कपल्स से ये कभी ना कहें कि वो हमेशा लव मेकिंग के मजे लेते हैं।

क्या तुम जिम्मेदारी से डरते हो
अक्सर ये भी माना जाता है कि लिव इन में रहने वाले शादी जैसा दायित्व उठाने से बचते हैं। इसीलिए वे लोग बिना शादी के साथ रहने का फैसला करते हैं। आप कभी भी ऐसे जोड़ों से ना कहें कि वे कमिटमेंट फोबिक हैं।

दस बातें जो कभी ना कहें लिव इन में रहने वालों से

शादी कब करोगे
हर लिव इन रिलेश्न में रहने वाला जोड़ा शादी नहीं करता इसलिए भूल कर भी उनसे शादी की प्लानिंग के बारे में नहीं पूछे।

बिना बच्चों का कैसा रिश्ता
ये तो कभी भी ना कहें कि दो लोगों का साथ बिना बच्चों के पूरा नहीं होता। या बच्चे नहीं चाहिए तो मत पैदा करो शादी तो कर लो।

तुम्हें क्या पता शादी के फायदे
बहुत से लोग ये भी मानना है कि शादी के बिना साथ रहना बेहद मूर्खतापूर्ण है और ये लोग शादी के महत्व को नहीं समझते। आप जो भी मानें पर बराये मेहरबानी ऐसे कपल्स को शादी के फायदे गिनवाने ना बैठ जायें।

तब क्या होगा जब तुम बच्चे चाहोगे
अरे भाई ये उनका मसला है उन्हें ही तय करने दें कि बच्चे चाहने पर वो क्या करेंगे। बच्चों के नाम पर ब्लैकमेलिंग बड़ी पुरानी बात हो चुकी है।

ब्रेकअप के बाद सामान किसके पास रहेगा
ये बेहद क्रूरतापूर्ण और भद्दा सवाल है कि ब्रेकअप हो गया तो उनके हाउसहोल्ड का सामान कौन रखेगा, इसलिए भूल कर भी ये बात ना कहें।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

Relationship News inextlive from relationship News Desk