नींबू निचोड़ना:
अगर आपके पास नींबू निचोड़ने के लिए squeezer यानी की नींबू निचोड़ने वाली मशीन नहीं है तो परेशान न हो आप घर पर मौजूद दूसरी चीजों से भी अच्छा और पूरा रस निकाल सकते हैं। जी हां आप रसोई में मौजूद चिमटे या फिर प्लास से भी मदद ले सकते हैं।

घर पर ये 10 तरीके अपनाने से बचेगा पैसा और समय...

Image source by scoopwhoop

पिस्ता छीलना:

पिस्ता छीलना काफी कठिन काम होता है। ऐसे में अगर आप एक पिस्ता छीलने के बाद उस पिस्ते के छिलके से बाकी पिस्तों को भी आसानी से छील सेते हैं। इससे आपका काफी समय बचेगा।

घर पर ये 10 तरीके अपनाने से बचेगा पैसा और समय...

मस्कारा लगाना:

अगर आपका मस्कारा अच्छे से नहीं लगता हैं तो परेशान न हो आप एक कार्ड की मदद से इसे एक बेहतर शेप दे सकती हैं।

घर पर ये 10 तरीके अपनाने से बचेगा पैसा और समय...

Image source by scoopwhoop

लिपिस्टिक बनाना:
कई बार अच्छे से अच्छी लिपिस्टिक भी लगाते समय टूट जाती है। अक्सर बच्चे भी इसे तोड़ देते हैं। ऐसे में आप उसे फेंकने की बजाय आप लाइटर से घर पर ही जोड़कर आसानी से फिर से पहले जैसे कर सकती हैं।

घर पर ये 10 तरीके अपनाने से बचेगा पैसा और समय...

Image source by scoopwhoop

लहसुन छीलना:

अक्सर सुनने में आता है कि किचने मे सबसे ट्रिपिकल काम लहसुन छीलना होता है। ऐसे में आप इस तरीके को अपनाकर जल्दी लहसुन छील सकत हैं।

घर पर ये 10 तरीके अपनाने से बचेगा पैसा और समय...

Image source by scoopwhoop

सोडा टैब:
आज कल दीवारों पर कील या फिर हैंगर लगने का चलन बहुत कम हो गया है। ऐसे में आप सोडा टैब का इस्तेमाल कर एक ही जगह पर कई सारे कपड़े टांग सकते हैं।

घर पर ये 10 तरीके अपनाने से बचेगा पैसा और समय...

Image source by scoopwhoop

हेयर पिन की सुरक्षा:

अक्सर मेकअप के समय बालों में लगने वाली पिन छोटी होने की वजह से खो जाती है। ऐसे में उसे सेफ रखने के लिए आप रिबन को बांधकर उसमें सारी पिन एक जगह पर लगा सकती हैं।

घर पर ये 10 तरीके अपनाने से बचेगा पैसा और समय...

Image source by scoopwhoop

बैंडेड से नेलआर्ट:
अगर आपके पास नेल आर्ट नहीं है तो आप बैंडेड का इस्तेमाल करके भी अपने नेल्स पर नेलआर्ट बना सकती हैं।

घर पर ये 10 तरीके अपनाने से बचेगा पैसा और समय...

Image source by scoopwhoop

ऐसे निकाले दूध:

अक्सर पैकेट से दूध, घी, तेज आदि तरल पदार्थ निकाते समय गिर जाते हैं। ऐसे में आप अब आज से कुछ इस तरह निकालें।

घर पर ये 10 तरीके अपनाने से बचेगा पैसा और समय...

Image source by scoopwhoop

साफ करें कीबोर्ड:
कीबोर्ड पर अक्सर ही डस्ट जमा हो जाती है। कपड़े से साफ करने वह मनचाही सफाई नहीं आती हैं। जिससे एक कागज की मदद से उसे बेहतर तरीके से साफ किया जा सकता है।

घर पर ये 10 तरीके अपनाने से बचेगा पैसा और समय...

Image source by scoopwhoop

Interesting News inextlive from Interesting News Desk