1. एक टैप पर लाइट ऑफ :-
स्मार्टफोन का इस्तेमाल सिर्फ चैट या कॉल करने के लिए नहीं होता। आप चाहें तो इसमें लाइट कंट्रोलिंग एप को इंस्टॉल करके कमरे की लाइट को एक टैप के जरिए स्विच ऑफ या ऑन कर सकते हैं। तो है न मजेदार काम...

2. डेटिंग एप्स भी हैं मेरे दोस्त :-
बैचलर होने के बावजूद आपकी कोई गर्लर्फेंड नहीं है तो डेटिंग एप्स का सहारा ले सकते हैं। कोई भी डेटिंग एप इंस्टॉल कीजिए और बस एक स्वाईप पर अपना मनपसंद जीवनसाथी चुन सकते हैं।

3. लाइव अलर्ट का करें इस्तेमाल :-
अक्सर देखा जाता है कि आपके पड़ोसी आपकी अच्छी लाईफ-स्टाईल से जलने लगते हैं। ऐसे में अगर आपके अपने कमरे की सुरक्षा बढ़ानी है तो इसके लिए भी एक सिक्योरिटी एप आता है। ऐसे में कोई भी शख्स आपके कमरे के दरवाजे को टच करेगा तो आपके पास नोटिफिकेशन आ जाएगा।

4. मैच और गर्लर्फेंड दोनों जरूरी :-
लड़कों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत तब आती है जब वह गर्लर्फेंड के साथ डेट प्लॉन करते हैं और उसी दिन पसंदीदा मैच आ रहा हो। तो अब चिंता की कोई बात नहीं, अपने स्मार्टफोन पर कोई भी लाइव स्कोर एप इंस्ऑल कीजिए और मैच की जानकारी लेते रहें।

5. गर्लर्फेंड का टीवी सीरियल भी न छूटे :-
गर्लर्फेंड को इंप्रेस करना चाहते हैं तो आप स्मार्टफोन पर कोई भी एक एप इंस्टॉल कर लें। ये एप सीरियल का एक -एक एपिसोड आपके फोन तक आसानी से पहुंचा देंगे।

6. डिनर का भी है जुगाड़ :-
अक्सर लड़कों को खाना बनाना नहीं आता। ऐसे में आप अपनी गर्लफ्रेंड को डिनर पर इनवाइट करें। लेकिन उससे पहले ऑनलाइन ऑर्डर कर खाना जरूर मंगवा लें। यह खाना 15 मिनट में आपके घर पहुंच जाएगा।

आप हैं बैचलर तो स्‍मार्टफोन में ये 10 काम जरूर करें,लाइफ हो जाएगी बिंदास
7. पर्सनल चैट भी रहेगी सुरक्षित :-
अगर आप चाहते हैं कि आपके फोन पर कोई अजनबी या दोस्त पर्सनल चैट न पढ़ सके। इसके लिए तमाम सिक्योरिटी एप्लीकेशन मौजूद हैं। आप अपनी सुविधानुसार कोई भी एप डाउनलोड कर मैसेज को सिक्योर रख सकते हैं।

8. बन सकते हैं पजल मॉस्टर :-
अगर आप अपने दोस्तों के बीच खुद को स्मार्ट साबित करना चाहते हैं। तो ऑनलाइन मौजूद पजल को सॉल्व करके फ्रेंड्स के सामने रौब दिखा सकते हैं।

9. बाई को कहें बॉय-बॉय :-
कामवाली बाई के नखरे सहना सभी के बस की बात नहीं। ऐसे में अपनी कामवाली को बॉय-बॉय बोलें और घर बैठे ही एप के जरिए हर जरूरी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।

10. घर पर ही जिम करिए जनाब :-
अगर जिम जा-जा कर आपकी जेब खाली हो गई है तो चिंता की कोई बात नहीं। फिट रहने के लिए आप चाहें तो घर पर ही एक्सरसाइज कर सकते हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk