(1) Listerine cures toenail fungus :- आपने मुंह की दुर्गंध भगाने के लिए कई बार माउथ फ्रेशनर का इस्तेमाल किया होगा। इसमें लिस्टेराइन होता है, जो मुंह में पनपने वाले कीटाणुओं को मार देता है और माउथ फ्रेश कर देता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस लिस्टेराइन का इस्तेमाल मुंह के अलावा पैरों में भी किया जा सकता है। जी हां अगर आपके पैर के नाखुनों में फंगस लग रही है, तो अब परेशान मत होइए। इसमें लिस्टेराइन आपकी मदद कर सकता है। जिस नाखून में फंगस लग रही हो, उसे 15-20 मिनट तक लिस्टेराइन माउथवॉश में सोक कर लें। इससे फंगस जल्दी ठीक हो जाएगा।

(2) Yogurt cures bad breath :- एक स्टडी में पाया गया है कि अगर आप रोजाना दही खाते हैं, तो आपके मुंह से बदबू नहीं आएगी। स्टडी का कहना है कि, शुगर फ्री दही में जिंदा बैक्टीरिया होते हैं जो बैड ब्रीथ को दबा देते हैं। यही नहीं दही खाते ही आपके मुंह में जितने भी गंदे बैक्टीरिया हैं वह सरवाइव नहीं कर पाते हैं और आपकी सांसों में खुशबू आने लगती है।

बड़े काम के हैं ये अजीब से लगने वाले 10 घरेलू नुस्‍खे

(3) Olive oil cures Eczema :- ऑलिव ऑयल का एक उचित अनुपात में किया गया इस्तेमाल शरीर से खाज, खुजली को दूर भगा सकता है। क्योंकि ऑलिव ऑयल में vitamin E प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जोकि स्किन को हमेशा मॉश्च्युराइज रखता है। ऐसे में इसका सही इस्तेमाल स्किन प्राब्लम्स को काफी हद तक सुधार सकता है।

(4) Sugar stops the hiccups :- अगर आप हिचकियों से परेशान हैं, तो एक चम्मच ड्राई शुगर खा लीजिए। 1 मिनट के अंदर ही हिचकी आना बंद हो जाएगी। एक्सपर्ट का मानना है कि, हिचकी के दौरान अगर आपकी जीभ पर तुरंत शुगर रख दी जाए तो यह नर्व्स को रोक देता है जिसकी वजह से हिचकी आना बंद हो जाती है।

(5) Chewing peppermint eases commuting stress :- अगर आपके अंदर पिपरमिंट चबाने की आदत है, तो यह आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है। क्योंकि रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिपरमिंट खाने से यह आपके दिमाग में स्ट्रेस लेवल को कम कर देता है। यह तकरीबन 25 परसेंट तक फ्रस्ट्रेशन लेवल को कम कर देता है।

बड़े काम के हैं ये अजीब से लगने वाले 10 घरेलू नुस्‍खे

(6) Duct tape cures warts :- शरीर के किसी भी हिस्से में अगर मस्सा उभर आया है, तो यह अक्सर लोगों को परेशानी में डाल देता है। खासतौर पर अगर चेहरे पर कोई मस्सा निकला है, तो वह खूबसूरती को बिगाड़ सकता है। ऐसे में ट्रीटमेंट के जरिए मस्से को हटाया भी जा सकता है। लेसर थेरेपी, या हीट के जरिए मस्सा हटाए जाते हैं। इसके अलावा डक्ट टेप (क्लॉथ टेप) से भी मस्सा हटाने की सुविधा है। जहां लेसर थेरेपी 60 परसेंट सक्सेस होती है, तो वहीं टेप के जरिए 85 परसेंट केस सक्सेस होते हैं। यह तरीका काफी आसान होता है, इसमें आपको जिस जगह मस्सा हो वहां पर टेप लगा दें और 1 हफ्ते बाद उसे खोलकर धो लें, हालांकि इसमें प्यूमिक स्टोन का इस्तेमान ही करें। ऐसा 1-2 बार करने से मस्सा अपने आप हट जाएगा।

(7) Biting on a pencil cures headaches :- अक्सर लोगों को सिरदर्द की समस्या रहती है। इसके लिए वह तरह-तरह के पेनकिलर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस समय सिरदर्द हो रहा हो, उस दौरान पेंसिल को अपने दांतों के बीच रखकर दबाएं, तो सिरदर्द गायब हो जाएगा।

(8) Vodka cures stinky feet :- अगर आपके पैरों से बदबू आती है, तो वोडका से अपने पैरों को धुल लें। बदबू तुरंत गायब हो जाएगी।

(9) Olives and lemons cure sea sickness :- अगर आप सी सिकनेस से गुजर रहे हैं, तो लेमन और ऑलिव आपकी काफी मदद कर सकता है।

बड़े काम के हैं ये अजीब से लगने वाले 10 घरेलू नुस्‍खे

(10) Tomatoes cure acne :- चेहरे पर मुंहासे की समस्या से अक्सर लोग पीड़ित रहते हैं। ऐसे में सबसे सफल घरेलु उपचार तो सिर्फ टमाटर ही है। जी हां स्टडी में पाया गया है कि टमाटर से मुहांसे को दूर किया जा सकता है, क्योंकि इसमें विटामिन सी और ए पाया जाता है। चेहरे पर मुंहासे निकले हैं तो सबसे पहले टमाटर को मैश कर लें और चेहरे पर लगा लें। इसे करीब 1 घंटा तक लगा रहने दें। यह प्रक्रिया 1 हफ्ते तक करें जिससे मुंहासे दूर हो जाएंगे।

 

Courtesy : www.oddee.com

Interesting News inextlive from Interesting News Desk