-थानों से मांगी गई रिपोर्ट, सीसीटीवी खरीदने के लिए टेंडर भी निकला

-चौक-चौराहों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लगेंगे 100 सीसीटीवी

RANCHI: आपराधिक वारदात को देखते हुए पूरे शहर को क्लोज सर्किट टीवी की जद में लाया जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में गृह विभाग को रिपोर्ट भेजी है। कहा गया है कि मई-जून तक रांची शहर में क्00 सीसीटीवी लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए बीएसएनएल के अधिकारियों के साथ बैठक भी क्भ् फरवरी को हो चुकी है। सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए टेंडर भी आमंत्रित कर दिया गया है। शहर के मुख्य चौक-चौराहों, मार्गो के अलावा बाजार, भीड़-भाड़वाले इलाकों में सीसीटीवी लगाए जाएंगे।

थानेदार से सिटी एसपी ने मांगी रिपोर्ट

इस संबंध में सिटी एसपी कौशल किशोर ने राजधानी के थानेदारों से कहां-कहां सीसीटीवी लगाया जाना है। उस सेंसेटिव जोन की रिपोर्ट मांगी है। थाना की ओर से सिटी एसपी को रिपोर्ट दे दी गई है। थानेदार ने उन जगहों को रेखांकित किया है, जिन थानों के एरियाज सेंसेटिव है।

वर्जन

सीसीटीवी कैमरा लग जाने से अपराधी पर काफी हद तक अंकुश लगेगा। भाग रहे अपराधी का वाहन नंबर आ जाने से भी काफी हद तक पुलिस को सहूलियत मिलेगी।

-कौशल किशोर, एसपी सिटी, रांची।