एक साथ 97 कंकाल मिले
इस करीब 20 स्क्वॉयर मीटर के घर में एक ही जगह पर 97 कंकाल दफ्न हैं। अगर विशेषज्ञों की मानें तो ये कंकाल किसी महामारी के शिकार लोगों के हो सकते हैं। किसी समय इस घर में लगी आग ने कई शवों का अधजला और विकृत रूप में छोड़ दिया है। बाकी बचे 97 कंकाल उत्तर पूर्वी चीन के प्राग एतिहासिक काल के करीब 5000 साल पुराने एक घर में बरामद किए गए हैं।

इस स्थान का वर्तमान नाम हामिन मंगाह है। यहां पर उस दौर के कई और चिन्ह जैसे बरतन, खुदाई करने के औजार, तीर और तमाम दूसरे सामान के तौर पर मिले हैं जिससे उस काल के लोगों की जीवन शैली का अंदाजा लगाया जा सकता है। जिस घर में ये कंकाल प्राप्त हुए हैं वो महज 210 स्क्वॉयर फीट का है। इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि उस दौर में ज्यादातर घर छोटे और एक कमरे वाले हुआ करते थे।

अध्ययन के लिए हामिन मंगाह में मिले कंकाल हें सर्वश्रेष्ठ
चीन में हाल के समय में ऑर्केलॉजी जनरल्स के संस्करणो के अनुसार यहां अध्ययन कर रहे पुरातत्वविदों का कहना है कि हामिन मंगाह उत्तर पूर्वी चीन में प्राग एतिहासिक कालीन अध्ययन के लिए सबसे बड़ी और सर्वश्रेष्ठ जगह है। पुरातत्वविदों का कहना है कि यहां पाये जाने वाले कंकाल देश के बाकी प्राचीन इलाकों में मिले मानव अवषेशों की तुलना में पूरे शरीर के हैं। जबकि बाकी जगहों पर या तो केवल खोपड़ी मिलती है या फिर शरीर के एक आध भाग की हड्डी। 

100 skeletons in China

कई स्थानों पर शरीरों को जला हुआ पाया गया है। इसका कारण बताते हुए शोधकरता कहते हैं कि ऐसा संभवत लकड़ी के और नीचे बने घरों के कारण हुआ होगा क्योंकि वे जल्दी आग पकड़ लेते हैं। इस आग के कारण कई कंकालों की खेपड़ी और कुछ हड्डियां ही मिल पाती हैं बाकी हिस्सा विकृत हो जाता है। 5000 साल बाद शोध करने वालों को वो ही हिस्सा प्राप्त हुआ है जो जलने से बच गया।

फिल्हाल मानवविज्ञानियों का एक दल अब इस बात की खोज में लगा हुआ है कि इस मकान में दफ्न इन सौ शवों के साथ आखिर क्या हुआ होगा और ये क्यों इतनी संख्या में एक ही जगह दफ्न हैं।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk