RANCHI:टीम इम्पावर झारखंड ने शनिवार को रातू रोड खादगढ़ा सब्जी मंडी से नो टू पालीथीन सेव द इन्वायरमेंट अभियान की शुरुआत की। इस दौरान लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर लोगों को एक हजार पेपर बैग्स के अलावा तुलसी के पौधे भी बांटे गए। टीम के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि झारखंड सरकार ने पॉलीथीन पर बैन तो पहले ही लगा दिया है। इसके बावजूद दुकान वाले प्लास्टिक बैग दे रहे हैं। सरकार को इसके लिए एक विशेष टीम का गठन कर अभियान चलाने की जरूरत है। टीम के ही पंचम सिंह, सुमित शाह और राहुल ने लोगों को बताया कि प्लास्टिक से पर्यावरण को तो नुकसान हो ही रहा है लोगों को भी बीमारियां चपेट में ले रही हैं। इसलिए स्कूल, कालेज और दुकानों में जाकर हमलोग जागरूकता फैलाएंगे। मौके पर अमरजीत सिंह, ऋषिकेश सिंह, कुमार प्रणव, अभिजीत कुमार, रितेश मिश्रा, शुभम सेठ समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

बीआइटीटी के सीएमडी को अवार्ड

बीआईटीटी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर रंजीत कुमार को एडुपेनियोर ऑफ द इयर के सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान गेसा एवं सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च(सीजीइआर)द्वारा आयोजित ग्लोबल एजुकेशन एंड स्किल समिट कार्यक्रम में दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में ख्फ् मार्च को हुआ था। रंजीत कुमार को यह सम्मान शिक्षा एवं कौशल विकास में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया है। डॉ मनप्रीत मन्ना ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। इस कार्यक्रम में विशेषतौर पर सांसद जेपी यादव, एआईसीटीई के डायरेक्टर डॉ रमेश उन्नीकृष्णन, न्यूज चैनल हेड मनमोहन सिंह राजपूत, लिक्विड इंग्लिश एज के सीईओ विवेक अग्रवाल, वेंकटेश्वरा विवि के वीसी डॉ वीपी एस अरोड़ा, ईशान इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर शांतनु श्रीवास्तव, एनडीईएम के डायरेक्टर वीएम बंसल सहित तमाम लोग मौजूद थे। रंजीत कुमार शिक्षा जगत में अपने योगदान के लिए इससे पूर्व भी कई सम्मान से नवाजे जा चुके हैं। बीआईटीटी ग्रुप, आर व‌र्ल्ड स्कूल, बिट्टी बालपन, बीआईटीटी आरवीएम जैसे समूह में रंजीत कुमार मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में सेवा देते आ रहे हैं। रंजीत कुमार ने इस सम्मान के लिए गेसा को धन्यवाद दिया है।