एंबुलेंस ने ले ली दो की जान

-मोहनलालगंज के उतरेठिया में हुआ दर्दनाक हादसा

-ब्लॉक कर्मचारियों ने सीएचसी पर किया हंगामा

LUCKNOW (21 Aug): लोगों की जान बचाने वाली क्08 एंबुलेंस ने गुरुवार को मोहनलालगंज में दो लोगों को मौत की नींद सुला दिया। विपरीत दिशा से आ रही एंबुलेंस ने डयूटी पर जा रहे बाइक पर सवार दो लोगों को कुचल डाला। इस हादसे में बीडीओ ऑफिस में कार्यरत असिस्टेंट एकाउंटेंट ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि बाइक पर पीछे बैठे सफाई कर्मचारी की इलाज के दौरान ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई। हादसे से नाराज ब्लॉक कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को घेर लिया और ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है।

ऑफिस के सामने हुई दुर्घटना

मोहनलालगंज के उतरेठिया निवासी अशोक कुमार शुक्ला (भ्फ्) बीडीओ ऑफिस में असिस्टेंड एकाउंटेंट थे। वह गुरूवार की सुबह करीब दस बजे अपनी बाइक पर सवार होकर ड्यूटी जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उन्हें हुसैनगंज के लालकुआं निवासी और उन्हीं के ऑफिस में सफाईकर्मी विमल गौतम (ब्0), मिल गया। अशोक ने उसे अपनी बाइक पर बिठा लिया। वह बाइक लेकर ब्लाक के सामने पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही तेजरफ्तार क्08 एंबुलेंस ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। जिससे अशोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, विमल गौतम बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को घेर लिया। उन लोगों ने ड्राइवर को खींचकर पीटना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने एंबुलेंस को क्षतिग्रस्त कर दिया। अशोक और विमल की मौत की खबर कार्यालय पहुंची तो वहां से भी सभी कर्मचारी पहुंच गए। सड़क पर हंगामा शुरू हो गया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल विमल को सीएचसी ले गए। जहां हालत नाजुक होने की वजह से विमल को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रॉमा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उसका इलाज शुरू किया लेकिन कुछ ही देर में उसकी भी मौत हो गई।