1. शाहिद आफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ जिस बैट से सबसे तेज सेंचुरी लगाई थी, वह बैट उन्हें सचिन तेंदुलकर ने गिफ्ट किया था।

2. क्रिस गेल दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैच में इनिंग की पहली ही बॉल पर छक्का लगाया है।

3.
आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि टेस्ट मैचों में विनोद कांबली का बैटिंग एवरेज सचिन तेंदुलकर से ज्यादा है।

जानते हैं आप! ये 11 अनोखे क्रिकेट रिकॉर्ड्स
4. एमएल जयसिम्हा और रवि शास्त्री ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैच के पांचो दिन बल्लेबाजी की है।

5. सैफअली खान के दादा इफ्तिकार अली खान एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने भारत और इंग्लैंड दोनों देशों की तरफ से मैच खेला है।

6. भारत विश्व की इकलौती ऐसी टीम है, जिसने 60 ओवर, 50 ओवर और 20 ओवर के मैच का वर्ल्डकप अपने नाम किया है।

7. आसिफ करीम ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के साथ-साथ टेनिस का डेविस कप में भी खेला है।

जानते हैं आप! ये 11 अनोखे क्रिकेट रिकॉर्ड्स
8. इंग्लैंड के विलफ्रेड रोड्स ने 52 साल की उम्र तक टेस्ट मैच खेला था।

9. साल 2000 में लॉर्ड्स में खेले गए एक टेस्ट मैच के पहले दिन ही दोनों टीमों ने अपनी दो-दो इनिंग खेल ली थीं।

10. साउथ अफ्रीका को एक बार तारीख 11/11/11 को एक मैच में 111 रन बनाने थे जबकि उस वक्त समय भी 11 बजकर 11 मिनट था।

11. वेस्टइंडीज के लेस्ली हिल्टन एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिनको हत्या के जुर्म में फांसी की सजा दी गई थी।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk