-- वैकल्पिक आईडी प्रूफ से भी दे सकते हैं वोट

BAREILLY: जिन वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट में शामिल हैं लेकिन उनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं हैं तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। इलेक्शन कमीशन ने ऐसे लोगों के वोट कास्ट करने के लिए क्क् ऑप्शन दिए हैं। क्क् आईडी कार्ड में से किसी भी एक के जरिए वे अपने वोटिंग राइट का यूज कर सकेंगे। इलेक्शन कमीशन वोटर्स को हर संभव मौका देना चाहता है, जिससे वोटिंग परसेंटेज में इजाफा किया जा सके।

वोटिंग के लिए हर प्रयास

इलेक्शन कमीशन ने निर्देश दिए हैं कि जिन वोटर्स के वोटर कार्ड में थोड़ी मिस्टेक्स हैं, उनकी पहचान ईपीआईसी से सुनिश्चित कर उन्हें वोट देने का अधिकार दिया जाएगा। इसके अलावा अगर वोटर कार्ड में वोटर का फोटो बेमेल है, तब भी क्क् वैकल्पिक आईडी प्रूफ के माध्यम वोट दिया जा सकेगा। इलेक्शन कमीशन के इस फैसले से वोटर्स को काफी राहत मिलेगी क्योंकि बरेली के मैक्सिमम वोटर्स के वोटर कार्ड में कोई ना कोई कमी है।

इन आईडी कार्ड का कर सकते हैं इस्तेमाल

- पासपोर्ट

- ड्राइविंग लाइसेंस

- स्टेट गवर्नमेंट, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, प्राइवेट कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा आईडी कार्ड

- बैंकों व पोस्टल डिपार्टमेंट की फोटोयुक्त पासबुक

- पैन कार्ड

- आधार कार्ड

- राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर

- मनरेगा जॉब कार्ड

- हेल्थ बीमा स्मार्ट कार्ड

- फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज

- निर्वाचन ऑफिस द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची को मतदान स्थल पर दिखाकर भी मतदान कर सकते हैं।