इस 11 साल के बच्‍चे के लिए organic chemistry है खिलौना
टैलेंट से है भरपूर
इस 11 साल के बच्चे का नाम है Daniel liu  जो ओहियो की टोलेडो यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है। वो रसायनिक विज्ञान का चैंपियन हैं और पूरा टाइम इस सब्जेक्ट को पढ़ने में ही निकाल देता है।
इस 11 साल के बच्‍चे के लिए organic chemistry है खिलौना
क्लासमेट ने किया ट्वीट, हुआ 1,20,000 बार रीट्वीट
हाल ही में डैनियल के एक क्लासमेट ने उसकी एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में उसने लिखा है कि ये 11 साल का बच्चा कॉलेज में रसायनिक विज्ञान का छात्र है और सबसे कहता है कि अगर किसी को इस सब्जेक्ट में किसी भी तरह की प्रॉब्लम हो तो वो उसको ईमेल कर के पूछ सकता है। अब तक 1,20,000 बार ये ट्वीट रीट्वीट हो चुका है।
इस 11 साल के बच्‍चे के लिए organic chemistry है खिलौना
मिल चुके हैं कई अवॉर्ड
ये कोई पहली बार नहीं हैं कि डैनियन इंटरनेट सेंसेशन बना हो। इससे पहले भी रसायनिक विज्ञान में उसको कई अवॉर्ड मिल चुके हैं। 2015 में वो सबसे यंगेस्ट था जिसको केमिकल फाउंडेशन नेशनल चैलेंज चैम्पियन का खिताब मिला था।
इस 11 साल के बच्‍चे के लिए organic chemistry है खिलौना
सभी हैं दिवाने
डैनियल के इंटेलीजेंस के सभी दिवाने हैं। यही नहीं अब तो सोशल मडिया पर भी उसकी चर्चा जोरो से होने लगी है। हर कोई ये बात जानने को बेहद उत्सुक है कि आखिर कैसे इतनी सी उम्र में डैनियल को रसायनिक विज्ञान में इंटरेस्ट आ गया।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk