-आयोग की चल रही छापेमारी

-चौथे चरण के नामांकन की अधिसूचना जारी

-वाहनों की चेकिंग में आयी तेजी

PATNA : चुनाव को लेकर चुनाव आयोग लगातार छापेमारी कर अवैध शराब से लेकर काला धन जब्त कर रहा है। बिहार के विभिन्न जिलों से छापेमारी व वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार को क्ख्.77 लाख रुपए जब्त किये गये। वाहन चेकिंग के दौरान गाडि़यों से फाइन के रूप में क्क्.म्ब् लाख रुपए वसूल किए गए। दूसरी ओर छापेमारी कर लगभग तीन हजार लीटर अवैध शराब जब्त जब्त किया गया। साथ ही इससे संबंधित लोगों को हिरासत में भी लिया गया है और उन आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

कहां से मिले पैसे

प चंपारण - एक लाख

शिवहर - ख्.भ्क् लाख

मधुबनी - एक लाख

गोपालगंज - ख्.7भ् लाख

सिवान - पांच लाख

वैशाली - भ्ब् हजार

आचार संहिता के मामले

आचार संहिता के क्8 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही लगभग क्भ्00 लाइसेंस हथियारों को जब्त किया गया है और ब्भ्भ् हथियारों का लाइसेंस रद्द किया गया।

चौथे चरण का नामांकन आज से भरा जायेगा-

चौथे चरण के मतदान को लेकर आयोग ने आज से अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके बाद से नामांकन पत्र भरा जा सकेगा। चौथे चरण में भ्भ् विधानसभा क्षेत्र आते हैं और नामांकन की अंतिम तिथि क्ब् अक्टूबर है। वहीं तीसरे चरण के मतदान के लिये अभी तक क्म्फ् लोगों ने नामांकन भरा है।