राहुल ने यूके में किया कारनामा
राहुल दोसी उत्तरी लंदन के बर्नेट में रहता है। भारतीय मूल के 12 वर्षीय राहुल दोसी को ब्रिटेन में टेलीविजन क्विज प्रतियोगिता में चाइल्ड जीनियस के खिताब से नवाजा गया है। कुछ दिन पहले वह सारे सवालों का जवाब देकर रातोंरात सुर्खियों में आया था। चैनल फोर के शो चाइल्ड जीनियस में राहुल दोषी ने नौ वर्षीय रोनन को कल रात कार्यक्रम के फिनाले में 10-4 से हराया। इस हफ्ते की शुरुआत में सारे सवालों के सही जवाब देकर वह सुर्खियों में आया था। उत्तर लंदन के स्कूली छात्र ने 19वीं सदी के कलाकार विलियम होलमन हंट और जॉन एवेरेट मिलियस के बारे में सवालों के जवाब देकर खिताब जीता।

राहुल ने 14 सवालों के दिए सही जवाब
चैनल-4 पर प्रसारित होने वाले नए टीवी शो चाइल्ड जीनियस के पहले दौर में भारतीय मूल के राहुल ने पूछे गए सभी 14 सवालों के सही जवाब दिए थे। इसके बाद पूरे देश में राहुल की चर्चा होने लगी। रिपोर्ट्स की माने तो राहुल का आईक्यू 162 था। माना जा रहा है कि राहुल का आईक्यू यह अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग जैसे लोगों से भी ज्यादा है। राहुल मेन्सा क्लब का सदस्य है। दुनिया में बेहतर आईक्यू वाले लोगों का सबसे बड़ा और सबसे पुराना क्लब है। इनमें से किसी वैज्ञानिक ने आईक्यू परीक्षा नहीं दी है। इस क्विज में 8 से 12 साल की उम्र के 20 बच्चों ने हिस्सा लिया था। राहुल अर्थ शास्त्री बनना चाहता है।

 

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk