- चार बारातियों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा

- डीजे पर डांस के दौरान की हर्ष फायरिंग, शादी की खुशी मातम में बदली

मेरठ : बारात में पटाखों के साथ हो रही हर्ष फायरिंग में एक 12 वर्षीय मासूम की गोली लगने से मौत हो गई। बच्चे की मौत से शादी की खुशी मातम में बदल गई। बच्चे के परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए देहली गेट में हंगामा कर दिया। देहली गेट थाने में चार बारातियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

यह है मामला

देहली गेट थाना क्षेत्र के खैर नगर में फैजल उर्फ नाटे की शादी थी। रविवार शाम को उनकी घुड़चढ़ी हो रही थी। बारात में डीजे भी बज रहा था। जैसे ही वहां पर तमंचे में डिस्को गाना बजा। इसी दौरान कुछ बारातियों ने हथियार निकालते हुए हवा में फायरिंग शुरू कर दी। काफी देर तक फायरिंग और आतिशबाजी होती रही। इसी दौरान वहां पर खेल रहे 12 वर्षीय मासूम फिरोज पुत्र बल्लू उर्फ अलाउद्दीन के पेट में एक गोली लग गई। आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बच्चे के पिता अलाउद्दीन ने हाजी शकील, हाजी पठान, नदीम, जग्गू के खिलाफ बच्चे की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

दिनेश शुक्ल सीओ कोतवाली

कई बार डीजे बजाने से मना किया। लेकिन वे माने नहीं। इसी दौरान चार लोगों ने उनके बेटे फिरोज की गोली मारकर हत्या कर दी।

अलाउद्दीन,

बच्चे के पिता