नाइजीरिया में कानो सिटी की ग्रैंड मस्जिद जो वहां के एक बड़े मुस्लिम लीडर मुहम्मद सैनउसी सेकेंड की है, जिन्हें कानो का अमीर कहा जाता है. मुहम्मद सैनउसी ने लगभग एक वीक पहले ही बोको हराम के अगेंस्ट लोगों से हथियार उठाने की अपील की थी. ब्लास्ट के टाइम मस्जिद में प्रेजेंट अमिनू अब्दुल्लाही ने बताया कि लोकल टाइम के अकॉर्डिंग दिन में दो बजे नमाज शुरू होने के कुछ ही सेकंड बाद एक के बाद एक ब्लास्ट हुए.

Nigeria mosque blast

नाम नहीं बताने की कंडीशन पर एक ऑफीशियल ने मीडिया को बताया कि 92 डेड बॉडीज को कानो के एक हॉस्पिटल में लाया जा चुका हैं. इंजर्ड लोगों को तीन डिफरेंट हॉस्पिटल्स में एडमिट कराया गया है. उन्होंने कहा कि इंजर्डस का नंबर बढ़ने के चांसेज हैं. इसी मस्जिद में लास्ट वीक बोको हराम के अगेंस्ट मोर्चा लेते हुए उठाने की अपील की गयी थी.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk