-पुलिस ने सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्सेस के ठहरने के किए गए इंतजाम

>BAREILLY: बरेली में इलेक्शन को एरर फ्री कराने के लिए बरेली में सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्सेज की 121 कंपनियां तैनात की जाएंगी। पुलिस ने एरिया बाइज सभी के ठहरने के इंतजाम शुरू कर दिए हैं। इस वक्त एक कंपनी सीपीएमएफ और एक कंपनी पीएसी की पहुंच चुकी है। 30 जनवरी तक 3 कंपनी और पहुंच जाएंगी और बची हुई कंपनियां फ‌र्स्ट फेज के इलेक्शन समाप्त होने के बाद आएंगी। कंपनियों को ठहराने के लिए स्कूल, कॉलेज, गेस्ट हाउस व अन्य जगहों को चिह्नित कर लिया है। इन जगहों पर जरूरी सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।

2----------------------

16 लाख रुपए हुए बरामद

आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस का जमकर डंडा चल रहा है। इस दौरान पुलिस को इलेक्शन में गलत तरीके से इस्तेमाल होने वाली रकम भी बरामद हुई है। पुलिस 4 जनवरी से 20 जनवरी तक 16,75,380 रुपए बरामद कर चुकी है। जिसमें 3 लाख रुपए की नेपाली करेंसी भी है। पुलिस ने 4 जनवरी से 20 जनवरी तक 34,610 लोगों के खिलाफ 107 व 116 के तहत कार्रवाई की है। कुल 23 हजार लोगों को मुचलके से पाबंद किया जा चुका है। अब तक 220 वांटेड गिरफ्तार किए गए हैं। 174 वल्नेरेबेल हैमलेट के अंतर्गत 56 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट, 5 के खिलाफ गैंगस्टर, 15 के खिलाफ 110 जी की कार्रवाई की गई है।

19 हजार से ज्यादाअसलहे जमा

पुलिस ने 4 जनवरी से 20 जनवरी तक 19,602 शस्त्र लाइसेंस जमा करा लिए हैं। इसके अलावा अवैध शस्त्र में 108 तमंचे, 115 कारतूस, जब्त किए हैं। 28 शस्त्र लाइसेंस के कैंसिलेशन की रिपोर्ट भेजी गई है और 27 शस्त्र लाइसेंस नियमों का पालन न करने पर जब्त कर लिए गए हैं।