ALLAHABAD: जिले में मॉडल शॉप समेत 128 शराब दुकानों के लिए आने वाले समय में एक बार फिर आवेदन प्रकिया शुरू की जाएगी। इन दुकानों के लिए कोई आवेदन न आने के कारण विभाग को राजस्व की काफी हानि होने की उम्मीद जताई जा रही थी। अब दुकानों का व्यवस्थापन करने के लिए दोबारा ऑनलाइन फार्म भरे जाएंगे। इनके लिए आवेदन कब से शुरू होगा, इसकी विभागीय तौर पर कोई तिथि निर्धारित नहीं हो सकी है। इन बची दुकानों में 98 देशी, चार अंग्रेजी, 23 बीयर और तीन मॉडल शॉप हैं। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन व्यवस्था के कारण दुकानों के व्यवस्थापन में दिक्कत हो रही है। इसी वजह से इन दुकानों का आवेदन नहीं हो सका।

आवेदनों की स्क्रीनिंग शुरू

विभागीय जानकारी के मुताबिक पहले चरण में हुए आवेदनों की स्क्रीनिंग शुरू हो गई है। लॉटरी पहले पांच मार्च को होनी थी, लेकिन फूलपुर उपचुनाव के चलते इसकी तिथि बढ़ाकर 17 मार्च कर दी गई है। माना जा रहा है कि पहले चरण में भरे गए फार्म की ऑनलाइन लॉटरी होने के बाद बची दुकानों के व्यवस्थापन की प्रक्रिया शुरू होगी।