-टॉप फोर डिस्ट्रिक्ट में यूएसनगर, हरिद्वार व नैनीताल भी कम नहीं

-पिछले सालों के आंकड़ों के आधार पर आई नेक्स्ट ने पहले ही किया था आगाह

DEHRADUN : खुशियों के त्योहार दीपावली के मौके पर ज्यादातर घरों में खुशियां का खुमार अब तक जारी है, लेकिन अति उत्साहित खुशी के चक्कर में कुछ घरों में गम-सा माहौल छाया रहा। महज क्ख् घंटों के भीतर कईयों ने कुछ ने आतिशबाजी के फेर में जान पर खेल डाला, कुछ अब अस्पताल में एडमिट हैं तो कईयों को पुलिस की हवा खानी पड़ी। खास बात यह रही कि क्म् मामले सड़क दुर्घटना के आए। फिलहाल, पूरे प्रदेश में दीपावली के दौरान ऐसे मामलों में राजधानी देहरादून सबसे अव्वपर रहा।

त्योहार पर सेफ नहीं दून

दीपावली के मौके पर आपातकाल व सड़क दुर्घटनाओं के लिए इमरजेंसी सेवा क्08 ने पहले से ही अपनी तैयारी की थी। दीपावली के दिन म्क्9 इमरजेंसी कॉल्स रिसीव हुई, जिसमें से भ्0क् फोन कॉल्स पर सेवाएं दीं गई, लेकिन इमरजेंसी कॉल्स में भी देहरादून क्ब्9 मामलों के साथ सबसे आगे रहा। इसके बाद क्0फ् के करीब यूएसनगर, म्फ्-म्फ् के साथ नैनीताल व हरिद्वार तीसरे नंबर पर रहे। इन मामलों में से अकेले 7 मामले फायर संबंधी रहे। रोड एक्सीडेंट के मामले में भी दून पहले पायदान पर रहा। दीपावली पर कुल भ्ब् मामलों में से अकेले क्म् मामले देहरादून के शामिल हैं। कहा जा सकता है कि दीपावली पर भी राजधानी देहरादून सेफ नहीं रहा।

----------------

डेट--टोटल कॉल्स--केस हैंडल्ड

भ् नवंबर ख्0क्0--म्ब्म्ख्--फ्भ्क्

ख्म् अक्टूबर ख्0क्क्--भ्म्8भ्--फ्म्म्

क्फ् नवंबर ख्0क्ख्--फ्8फ्फ्--फ्ब्म्

0फ् नवंबर ख्0क्फ्--ब्क्9ख्--ब्ख्भ्

ख्फ् अक्टूबर ख्0क्ब्--ब्ख्7भ्--भ्0क्