- नये विधायकों को सुरेश खन्ना और वरिष्ठ नेता देंगे ट्रेनिंग

- मंत्रियों से समन्वय बनाने को चलेगा विशेष कार्यक्रम

LUCKNOW:सूबे में भाजपा की सरकार के गठन के साथ ही तय एजेंडे के तहत काम भी शुरु हो गया है। काबीना मंत्री श्रीकांत शर्मा ने रविवार को केंद्रीय नेतृत्व की मंशा के मुताबिक नव निर्वाचित विधायकों और मंत्रियों को 15 दिन के भीतर अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा मुख्यमंत्री कार्यालय और पार्टी संगठन को देने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि यूपी में भी दिल्ली की केंद्र सरकार के तर्ज पर काम होगा। विधायकों को इसके लिए बाकायदा ट्रेनिंग दी जाएगी।

दिल्ली से आएंगे नेता

श्रीकांत ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश खन्ना के अलावा दिल्ली से कुछ वरिष्ठ नेता यूपी आकर विधायकों को ट्रेनिंग देंगे कि उन्हें किस तरह आगे काम करना है। सरकार और विधायकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा ताकि सरकार की योजनाएं उनके क्षेत्र में ठीक से लागू हो सकें। इस योजना में विपक्ष के विधायकों को भी शामिल किया जाएगा ताकि उनका क्षेत्र भी विकास की रफ्तार में पीछे ना छूट जाए हालांकि इसके लिए विधायकों का सहयोग जरूरी होगा। वहीं शपथ ग्रहण करने वाले मंत्री मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के नेतृत्व में सोमवार को राज्यपाल राम नाईक से शिष्टाचार भेंट करने राजभवन भी जाएंगे।