प्रफुल चंद्र राय (1861-1944)
प्रसिद्ध शिक्षाविद् और रसायनज्ञ. प्रफुल चंद्र राय को भारत की पहली फार्मास्यूटिकल कंपनी, बंगाल रसायन एवं फार्मास्यूटिकल्स के संस्थापक के रूप में जाना जाता है. रसायन और फार्मास्यूटिकल्स के क्षेत्र में इनका इस तरह का योगदान काफी अहम रहा है.   

सलीम अली (1896 - 1987)
सलीम अली अपने समय के महान प्रकृतिवादी रहे हैं. पक्षीविज्ञान को विकसित करने में इनका अहम योगदान रहा है. इनके इसी योगदान के लिए इन्हें 'Birdman of India' के नाम से भी जाना जाता है. पक्षीविज्ञान को लेकर सलीम ने कई तरह की खोज भी की हैं.

श्रीनिवास रामानुजन् (1887 - 1920)
श्रीनिवास रामानुजन् एक महान भारतीय गणितज्ञ थे. इन्हें आधुनिक काल के महानतम गणित विचारकों में गिना जाता है. इन्हें गणित में कोई विशेष प्रशिक्षण नहीं मिला, फिर भी इन्होंने विश्लेषण और संख्या सिद्धांत के क्षेत्रों में गहन योगदान दिए.

चन्द्रशेखर वेंकट रामन (1888 - 1970)
चन्द्रशेखर वेंकट रामन भारतीय भौतिक-शास्त्री थे. प्रकाश के प्रकीर्णन पर बेहतरीन कार्य के लिये वर्ष 1930 में उन्हें भौतिकी का प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार दिया गया. उनका आविष्कार उनके ही नाम पर रामन प्रभाव के नाम से जाना जाता है.

होमी जहांगीर भाभा (1909 - 1966)
होमी जहांगीर भाभा भारत के एक प्रमुख वैज्ञानिक और स्वप्नदृष्टा थे. इन्होंने भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम की कल्पना की थी. उन्होने मुट्ठी भर वैज्ञानिकों की मदद से मार्च 1944 में नाभिकीय ऊर्जा पर अनुसंधान की शुरुआत की.

जगदीश चन्द्र बसु (1858 - 1937)
डॉ. जगदीश चन्द्र बसु भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे. इन्हें भौतिकी, जीवविज्ञान, वनस्पति विज्ञान और पुरातत्व का गहरा ज्ञान था. वे ऐसे पहले वैज्ञानिक थे जिन्होंने रेडियो और सूक्ष्म तरंगों की प्रकाशिकी पर काम किया.

सत्येन्द्रनाथ बोस (1894 - 1974)
सत्येन्द्रनाथ बोस भारतीय गणितज्ञ और भौतिक शास्त्री हैं. भौतिक शास्त्र में दो प्रकार के अणु माने जाते हैं - बोसान और फर्मियान. इनमे से बोसान सत्येन्द्र नाथ बोस के नाम पर ही हैं.

अब्दुल कलाम (15 अक्टूबर 1931)
अबुल पकिर जैनुलाअबदीन अब्दुल कलाम, जिन्हें डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें निर्वाचित रहे राष्ट्रपति हैं. वे भारत के पूर्व राष्ट्रपति, जानेमाने वैज्ञानिक और अभियंता के रूप में विख्यात हैं. इन्हें भारतीय मिसाइलों और परमाणु हथियार कार्यक्रम संचालित करने के लिए भी जाना जाता है.

national science day: देश के 10 वैज्ञानिक और उनके आविष्‍कार

हरगोविन्द खुराना (1922 - 2011)
हरगोविंद खुराना नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भारतीय वैज्ञानिक थे. इन्हें बायोकेमिस्ट के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए 1968 में इस पुरस्कार से नवाजा गया था.

श्रीराम शंकर अभयंकर (1930 - 2012)
श्रीराम शंकर अभयंकर बीजगणितीय ज्यामिति में उनके योगदान के लिए विख्यात भारतीय गणितज्ञ हैं.

Hindi News from India News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk