- 15 नई मशीन खरीदीं, रोजना होगी फॉगिंग

- 4 बड़ी व 28 छोटी फॉगिंग मशीन हो गई

Meerut। डीएम बी। चंद्रकला की फटकार के बाद ही सही नगर निगम नींद से जागा तो सही। मच्छरों के मारने के लिए नगर निगम 32 फॉगिंग मशीनों के साथ शहर में उतर गया है। सोमवार को मच्छरों को मारने का अभियान शुरू कर दिया है।

15 नई मशीन आई

नगर निगम ने फॉगिंग कराने के लिए 15 नई मशीन खरीदी हैं। नगर निगम के पास अब 32 फॉगिंग मशीन हो गई हैं। जिसमें से 4 बड़ी व 28 छोटी मशीन हो गई हैं।

रोजाना होगी फॉगिंग

नगर निगम प्रतिदिन 32 वार्डो में फॉगिंग कराएगा। इसके लिए नगर निगम ने खाका भी तैयार कर लिया है। सूरजकुंड, दिल्ली रोड व कंकरखेड़ा डिपो से यह टीम अपने क्षेत्र में फॉगिंग करेंगी।

महापौर की निगरानी

महापौर हरिकांत अहलूवालिया बीते पंद्रह दिनों से नगर निगम के कर्मियों को लेकर खुद फॉगिंग करा रहे थे। प्रतिदिन शाम को वह नगर निगम की टीम के साथ वार्डो में जाकर खुद खड़े होकर दवाइयों का छिड़काव व फॉगिंग करा रहे थे।

--

15 नई फॉगिंग मशीन आ गई हैं। अब नगर निगम के पास 32 फॉगिंग मशीन हो गई हैं। प्रतिदिन 32 वार्डो में शाम को फॉगिंग कराई जाएगी।

डॉ। आरएस चौहान नगर स्वास्थ्य अधिकारी