ऐसी है जानकारी
सचिन तेंदुलकर ने 16 साल की उम्र में कराची के नेशनल स्टेडियम में 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था। ड्रॉ रहे उस टेस्ट मैच में सचिन पहली पारी में ही बल्लेबाजी कर पाए थे और उन्होंने 15 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद आगे चलकर वे कीर्तिमान पुरुष बने और बल्लेबाजी के अधिकांश रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किए थे।

अंतिम पारी भी इसी दिन खेली
सिर्फ शुरुआत ही नहीं, सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी अंतिम पारी भी 15 नवंबर को ही खेली थी, लेकिन 24 वर्ष बाद। उन्होंने अपने गृहनगर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट मैच के दूसरे दिन 15 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 74 रनों की पारी खेली थी। यह सचिन के अंतरराष्ट्रीय कॅरियर की अंतिम पारी थी। भारत ने यह मैच मात्र तीन दिनों में पारी और 126 रनों से जीता और उन्हें दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया था।

200 टेस्ट मैचों में बनाए 15921 रन
सचिन ने चमकीले टेस्ट कॅरियर में 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए। इसमें 51 शतक और 68 अर्द्धशतक शामिल है, इसके अलावा उन्होंने 46 विकेट भी झटके थे। उन्होंने इसके अलावा 463 वन-डे में 49 शतकों की मदद से 18426 रन बनाए। उन्होंने एकमात्र अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलकर उसमें 10 रन बनाए थे।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk