बड़ी वारदात की साजिश
राजस्थान ATS के गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये सभी आतंकी बम बनाने और हथियार चलाने में एक्सपर्ट हैं. इसके साथ ही ये किसी बड़ी बारदात को भी अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकी आत्मघाती हमले कर सकते हैं. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आईजी को एक लेटर लिखा गया है. इस लेटर में आतंकियों के घुसने की आशंका जाहिर की गई है और इसे देखते हुये महत्वपूर्ण जगहों और संस्थानों आदि की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का सुझाव दिया गया है.

राजस्थान की सीमा से घुसे    
28 अगस्त को भेजे गये इस लेटर में लिखा गया है कि देश में  15 आतंकियों के घुसने की आशंका है, जो कि किसी अज्ञात जगह को निशाना बना सकते हैं. ATS ने सूत्रों के हवाले से आगाह किया है कि ये आतंकी विस्फोटक सामग्री बनाने और एके 47 जैसी बंदूकें चलाने में माहिर हैं. ATS के मुताबिक, इन आतंकियों को जैकेट बम तैयार करने के साथ-साथ व्हीकल्स में बम लगाकर खतरनाक धमाके करने की ट्रेनिंग मिली हुई है. ATS ने चेताया है किये आतंकी ट्रक, बस, कार या किसी अन्य गाड़ी में विस्फोटक लगाकर घमाके कर सकते हैं. माना जा रहा है कि ये आतंकी राजस्थान की सीमा से भारत में घुसे हैं, लेकिन हो सकता है कि भारत में दाखिल होने के लिये इन्होंने कोई स्पेशल रास्ता भी चुना हो.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk