यंग साइंटिस्‍ट ऑफ इंडिया : 15 साल के बच्‍चे ने बनाया सोलर वेपन,जो हवा में मार गिराए बड़े से बड़ा मिसाइल

शाबाशी मिल रही:

आज जिस प्रभाकर जायसवाल का नाम पूरी दुनिया के वैज्ञानिक ले रहे हैं वह बिहार का रहने वाला है। उसकी उम्र भी अभी महज 15 साल है। उसके पिता बिहार में ही एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं।
यंग साइंटिस्‍ट ऑफ इंडिया : 15 साल के बच्‍चे ने बनाया सोलर वेपन,जो हवा में मार गिराए बड़े से बड़ा मिसाइल

वैज्ञानिक हुए हैरान:
10वीं में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाला प्रभाकर मुंगेर के सरस्वती विद्या मंदिर का 10+2 साइंस स्ट्रीम का छात्र है। सोलर वेपन तकनीक विकसित करके पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों को हैरान किया है।

यंग साइंटिस्‍ट ऑफ इंडिया : 15 साल के बच्‍चे ने बनाया सोलर वेपन,जो हवा में मार गिराए बड़े से बड़ा मिसाइल

जियो स्टेशनरी सैटेलाइट:  
प्रभाकर ने इसे जियो स्टेशनरी सैटेलाइट में सोलर एनर्जी को वेपन में रूप में इस्तेमाल करने वाले प्रोजेक्ट के तहत बनाया है। एंटी बैलेस्टिक, एंटी न्यूक्लियर मिसाइल व एंटी टैंक में प्रयोग हो सकता है।

यंग साइंटिस्‍ट ऑफ इंडिया : 15 साल के बच्‍चे ने बनाया सोलर वेपन,जो हवा में मार गिराए बड़े से बड़ा मिसाइल

बिजली उत्पादन में भी:
इस सोलर वेपन से तैयार हथियार किसी भी मिसाइल व रॉकेट लॉन्चर की दिशा और दशा बदलकर उसे नष्ट कर सकता है। इसके साथ ही बिजली उत्पादन के क्षेत्र में भी इसका प्रयोग किया जा सकता है।

यंग साइंटिस्‍ट ऑफ इंडिया : 15 साल के बच्‍चे ने बनाया सोलर वेपन,जो हवा में मार गिराए बड़े से बड़ा मिसाइल

भारत को बड़ी उपलब्धि:
प्रभाकर के सोलर वेपन को लेकर कहा जा रहा है कि अगर उसकी यह तकनीक सफल होती है तो यह देश के लिए बड़ा सम्मान होगा। इससे भारत को मिसाइल के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल होगी।

यंग साइंटिस्‍ट ऑफ इंडिया : 15 साल के बच्‍चे ने बनाया सोलर वेपन,जो हवा में मार गिराए बड़े से बड़ा मिसाइल

यंग साइंटिस्ट इंडिया:
यंग साइंटिस्ट इंडिया 2016 के लिए देश भर से करीब 523 बच्चों ने ऑनलाइन अप्लाई किया था। इसमें सेलेक्ट 93 बच्चों में सिर्फ प्रभाकर को ही यंग साइंटिस्ट इंडिया 2016 का अवॉर्ड मिला है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk