जमीन से नीचे 150 मीटर लंबी सुरंग

भारतीय सेना ने जमीन से 20 फीट गहरी और 130 से 150 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया है. यह सुरंग जम्मू कश्मीर के सेंसिटिव क्षेत्र पल्लनवाला सेक्टर में पाई गई है. गौरतलब है कि इस सुरंग को पाकिस्तानी कब्जे वाले क्षेत्र से शुरू किया गया था. इस सुरंग को 22 अगस्त 2014 में खोजा गया है. इस सुरंग की ऊंचाई 4 फुट है जिससे आतंकी आसानी से सीमापार आ सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि इस सुरंग का उपयोग हथियारों और ड्रग्स की तस्करी के लिए भी किया जा सकता था.

सुरंग नही है पूरी तरह तैयार

सूत्रों के अनुसार सेना ने इस सुरंग को कंपलीट होने से पहले ही खोज निकाला है इसलिए अभी तक इस सुरंग के द्वारा किसी भी आतंकी घुसपैठ की आशंका नही है. क्योंकि इस सुरंग का भारतीय सीमा में कोई निकास नही बना है. सेना के जवानों ने गश्त के दौरान जब जमीन में थोड़ा दवाब महसूस किया तो उस इलाके की रडार से जांच की गई. शुरूआती जांच में सुरंग की पुष्टि हो गई. गौरतलब है कि सेना ने इस इलाके में इससे पहले भी 2008 में एक सुरंग का पता लगाया था.

पहले भी मिली सुरंगें

भारतीय सेना ने इससे पहले भी 27 जुलाई 2012 को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक सुरंग पाई थी. दरअसल बीएसएफ की चिल्लायारी बॉर्डर पोस्ट पर दो-तीन जगह जमीन धस गई थी. इसके बाद जब जमीन धसने के कारणों का पता लगाया गया तो सुरंग का पता चला.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk