KANPUR:

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से डेढ़ सौ डिग्री कालेज जुड़ गए हैं। इन कालेजों को हाईपावर कमेटी ने सत्र 2015-16 से प्रवेश की अनुमति दी है। इन्हें मान्यता मिलने के बाद अब विश्वविद्यालय से एक हजार कालेज संबद्ध हो गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन कॉलेजों को मान्यता देने की अंतिम तारीख 30 जून निर्धारित की थी। कॉलेज प्रबंधन को संबद्धता संबंधित पूरे दस्तावेज विश्वविद्यालय के सामने पेश करने के लिए यह तारीख दी गई थी जिन्होंने आधे अधूरे प्रपत्र जमा किए थे। उनमें से 150 कालेजों को संबद्धता दी गई जबकि 200 कालेज ऐसे हैं जिन पर विचार होना बाकी है। विश्वविद्यालय के सह कुलसचिव विनय कुमार सिंह का कहना है कि संबद्धता दिए जाने की अंतिम तारीख खत्म हो चुकी है। लेकिन अभी बचे हुए कॉलेजों पर विचार किया जाना बाकी है। क्योंकि यह कॉलेज अपने उन प्रपत्रों को जमा कर रहे हैं जो उनसे मांगे गए थे। अगर वह हफ्ते भर के अंदर उन सभी प्रपत्रों को विश्वविद्यालय के सामने पेश कर सकते हैं जो उनसे मांगे गए थे तो उन्हें संबद्धता मिल सकती है। सत्र समय पर शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन संबद्धता के लिए इससे अधिक का समय इन कॉलेजों को नहीं देगा।