रोड के पास गिरे डिब्बे

मध्य असम में वेडनसडे सुबह मोरीगांव के पास अजुरी स्टेशन पर 15666 बीजी एक्सप्रेस के दस डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे 50 से अधिक यात्री घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि करीब 2 बजे के आस पास दीमापुर-कामाख्या ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए और मोरीगांव जिले में जागीरोड के पास गिर गए. उन्होंने बताया कि घटना में 17 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है.

असम:ट्रेन पटरी से उतरी,50 से ज्यादा घायल (देखें वीडियो)

हेल्पलाइन नंबर सक्रिय

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के सूत्रों ने बताया कि बाकी यात्रियों को मामूली चोटें आने की खबर है. मोरीगांव के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा किए जाने के बाद इन सभी को जाने दिया गया. वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान जारी है. सूत्रों ने बताया कि हेल्पलाइन फोन नंबर सक्रिय कर दिए गए हैं. ये नंबर दीमापुर में 03862-228404, लुमदिंग में 03674-264848.49.50 और गुवाहाटी में 0361-2731621.22.23 हैं.

National News inextlive from India News Desk