बेरियर्स को तोड़ते हुए

जानकारी के मुताबिक कल सोमवार रात मैक्सिको के पूर्वी वेराक्रूज प्रांत के एटोयाक में एक बस पुल से नीचे अचानक से गिर गई। बस में गैर पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी और प्रशंसक सवार थे। सूत्रों की मानें तो प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस तेज रफ्तार में थी। जिसकी वजह से अचानक से पुल पर बस चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई। बस में फुटबॉल खिलाड़ियों और प्रशंसकों में कोहराम मचने लगा और चालक ने भी काफी नियंत्रण का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। जिसके बाद बस काफी लहराती हुई पुल के किनारे की ओर बढ़ गई और बेरियर्स को तोड़ते हुए एटोयाक नदी में गिर गई।

रफ्तार तेज होने से

ऐसे में हादसे की सूचना पाकर प्रशासनिक सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा। इस दौरान प्रांत सरकार का कहना है कि नदी में शवों की खोज की जा रही है। अब तक करीब 16 शव निकाले जा चुके हैं। जब कि करीब 10 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार हो रहा है। प्रांत सरकार का कहना है कि इस घटना की जांच की जा रही है। हालांकि अभी शुरूआती दौर में पता चला है कि बस की रफ्तार तेज होने से यह हादसा हुआ है।

inextlive from Sports News Desk

inextlive from News Desk