एसटीएफ ने पूठा गांव में की ताबड़तोड़ छापेमारी

इंडियन ऑयल के टैंकरों से तेल चोरी होने की मिल रही थी सूचना

Meerut। एसटीएफ ने इंडियन ऑयल के टैंकरों से तेल चोरी करने वाले एक गिरोह के 16 लोगों को दबोच लिया। उनके पास से इंडियन ऑयल टैंकर की मास्टर चाबी, कई ड्रम व साढ़े चार लाख रुपये समेत अन्य सामान बरामद मिला। सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

मिल रही थी सूचना

एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि पूठा गांव स्थित इंडियन ऑयल के टैंकर्स से पेट्रोल, केरोसिन व डीजल चोरी किया जाता है, जिसमें टैंकर के ड्राइवर भी शामिल होते है। इसके लिए डुप्लीकेट चाबी भी बनाई गई थी।

सूचना पर मारी दबिश

एसटीएफ सीओ ब्रजेश कुमार ने सूचना पर पूठा गांव में छापेमारी की। इस दौरान अनिल चौधरी, योगेश, लोकेश समेत 16 लोगों को टैंकर से तेल चोरी करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

यह हुआ बरामद

9 - बड़े तेल के टैंकर

54 - ड्रम

37 - टैंकरों की मास्टर की

25 - मोबाइल

4.50 लाख बरामद

गिरफ्तार हुए सभी आरोपियों के खिलाफ 406, 411 के तहत टीपी नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

ब्रजेश कुमार, सीओ, एसटीएफ