- दोनों ग्रुप में पांच छात्र छात्राएं सफल

-कुल 167 अभ्यर्थियों आइपीसी एग्जाम पास की

मेरठ: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कंपीटेंस (आइपीसी) एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इसमें मेरठ से 167 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। इससे सफलता से ये सभी अभ्यर्थी लगभग आधे सीए बन गए हैं। आइपीसी की परीक्षा मई में आयोजित की गई थी।

दोनो गु्रप में 5 अभ्यर्थी सफल

आइपीसी सीए एग्जाम का सेकेंड लेवल है। आइपीसी एग्जाम उम्मीदवार तभी देते हैं जब वह सीपीटी एग्जाम पास कर लेते थे। आइपीसी एग्जाम के दो ग्रुप होते हैं। जिसमें सात सब्जेक्ट्स होते हैं। आइपीसी में मेरठ सेंटर से दोनों ग्रुप में पांच अभ्यर्थी सफल हुए हैं। फ‌र्स्ट ग्रुप में 82, सेकेंड ग्रुप में 80 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। इस तरह से आइपीसी में 167 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

मनन मेरठ के टॉपर

आइपीसी में मेरठ से मनन कंसल टॉपर रहे हैं, जबकि दूसरे नंबर पर मेधा गर्ग और तीसरे स्थान पर रौशन कुमार पांडे हैं। इन सभी ने दोनों ग्रुप में सफलता हासिल की है। उधर, आइपीसी के दोनों ग्रुप में मेरठ से अनंत भारद्वाज, आयुष कुमार गोयल भी शामिल हैं।