-खूंटी पुलिस विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी

-जंगलों में डटे सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर, जैप व कोबरा जवान

RANCHI: खूंटी पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया(पीएलएफआई) नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन काकून के तहत क्8 से अधिक हार्डकोर उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इनमें मंगलवार की रात गिरफ्तार ब् नक्सली भी शामिल हैं। अभी ऑपरेशन काकून -ब् के तहत पुलिस जंगलों में डटी हुई है। इसके तहत सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर, जैप और कोबरा समेत खूंटी जिला पुलिस बल की आठ टीमें ऑपरेशन में जुटी हैं। खूंटी एसपी अनीश गुप्ता के मुताबिक, ऑपरेशन काफी गंभीरता से चलाया जा रहा है।

कल रनिया से ब् गिरफ्तार

खूंटी पुलिस ने मंगलवार की रात 9.फ्0 बजे रनिया थानान्तर्गत जयपुर जंगल के समीप नव निर्मित उप-स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे से पीएलएफआई के नक्सली गोविन्दा मांझी, कार्तिक मांझी, राजेश मांझी एवं संदीप कंडुलना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनके पास से एक 09 एमएम पिस्तौल, क्ब् जिंदा कारतूस .फ्क्भ्, 0भ् जिंदा कारतूस फ्.म्ख् एम.एम., 0ब् जिंदा कारतूस 09 एम.एम., 0भ् मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

भ् जून से ऑपरेशन काकून

खूंटी जिले में पांच जून से ऑपरेशन काकून शुरू किया गया है। इधर, पांच अगस्त से ऑपरेशन काकून-ब् चल रहा है। गिरफ्तार उग्रवादियों में सोमनाथ बोदरा उर्फ डोडा, फौदा बारला, डोले तोपनो, अजय हजाम, सुजीत रौशन धान, रामू सिंह, अमर मुंडा, रोहन हस्सा उर्फ चमरा मुंडा, मिल्टन कंडुलना, पास्कल बोदरा, नुरीश मुंडू, नुमा खां, विकास लोहरा व नदीम अंसारी शामिल हैं।

मिले ये हथियार

पुलिस ने इनलोगों के पास से तीन रायफल, चार देशी पिस्टल, ब्0 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 8म् कारतूस, एक मिस फायर कारतूस, क्8 मोबाइल, तीन बाइक समेत पिटठू, काला झंडा, सिम कार्ड आदि बरामद किया है।

निशाने पर पीएलएफआई सुप्रीमो

इसी का परिणाम है कि पुलिस टीमों ने अब तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से क्8 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि पुलिस पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप एवं सब जोनल कमांडर जिदन गुडि़या को लक्ष्य कर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।