इनमोबी ने किया सर्वे

मोबाइल एडवरटाईजिंग कंपनी इनमोबी ने इंडियन स्मार्टफोन यूजर्स के ऊपर किए गए सर्वे में पाया है कि स्मार्टफोन यूजर किस प्रकार की एप खरीदना पसंद करते हैं. यह सर्वे इंडियन स्मार्टफोन यूजर्स के पेड एप्स को खरीदने आदि के बारे में जानकारी इकठ्ठी करता है. गौरतलब है कि कंपनी ने इस सर्वे में मई 2014 से जून 2014 तक 455 स्मार्टफोन यूजर्स की कंज्यूमर बिहेवियर को स्टडी किया.

मेसेजिंग एप्स ने किनारे लगाया सोशल मीडिया

इस मामले में सबसे इंटरस्टिंग बात यह है कि सर्वे बताता है कि मैसेजिंग एप्स ने सोशल मीडिया और वॉइस कॉल्स को वाइपास कर दिया है. इसका मतलब यह है कि लोग पूरे दिन में कम्यूनिकेशन के लिए मैसेजिंग एप्स का ही सहारा लेते हैं. इसके साथ ही यह बात भी सामने आई है कि इंडियंस दिन भर में कई तरह की एप्स को यूज करते हैं.

क्या है इनएप परचेज का हाल

यह सर्वे फ्री एप इस्ंटाल करने के बाद एडीशनल फीचर्स के लिए पेमेंट करने वाले भारतीयों के बारे में भी बताता है. सर्वे के अनुसार पांच में से एक मोबाइल इंटरनेट यूजर्स इनएप परचेज कर चुका है. इसके साथ ही 18 परसेंट यूजर्स इनएप परचेज करना कंसीडर करते हैं. इसके अलावा 18 से 24 साल के यूजर्स के साथ ही 35-44 साल के लोग मैसेजिंग एप खरीदते हैं.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk