- जिला प्रशासन की नजर में ये बूथ हैं बेहद संवेदनशील

- सभी जगह तैनात रहेगी लोकल पुलिस और अ‌र्द्धसैनिक बल

आई एक्सक्लूसिव

अखिल कुमार

Meerut : मेरठ में 184 मतदान केंद्रों पर हिंसा के साथ-साथ कैप्चरिंग की आशंका प्रशासन को सता रही है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस-प्रशासन ने जनपद की सातों विधानसभाओं में 184 ऐसे मतदान केंद्र चिह्नित किए हैं जो न सिर्फ अतिसंवेदनशील हैं बल्कि यहां मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा की आशंका है। अ‌र्द्धसैनिक बलों के अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिसबल इन बूथों पर तैनात किया गया है।

मेरठ एक नजर

विधानसभा कुल बूथ मतदान केंद्र वल्नरेबल बूथ क्रिटीकल बूथ

सिवालखास 320 191 30 52

सरधना 328 189 18 106

हस्तिनापुर (सु.) 330 192 53 127

किठौर 339 178 43 83

मेरठ कैंट 403 141 9 204

मेरठ 319 131 17 166

मेरठ दक्षिण 412 159 14 135

कुल 2451 1181 184 873

---

सर्वाधिक हस्तिनापुर क्षेत्र में

आंकड़ों पर गौर करें तो हस्तिनापुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर सर्वाधिक मतदान केंद्रों पर हिंसा की संभावनाएं हैं। वल्नरेबल मतदान केंद्रों को चिह्नित कर रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी गई है तो वहीं मेरठ में करीब 350 ऐसे लोग हैं जिनको हिंसा भड़काने वालों के तौर पर चिह्नित किया गया है। पुलिस को इन केंद्रों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही आसपास की गतिविधियों पर नजर की हिदायत है तो वहीं आदर्श आचार संहिता लागू (4 दिसंबर) होने के बाद से वल्नरेबल पीपुल को हिरासत में लिया गया है।

आयोग ने मांगी रिपोर्ट

2 दिसंबर को मेरठ आगमन पर भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त विजय देव ने मेरठ-सहारनपुर मंडल के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर मतदान के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए थे। उप आयुक्त ने मेरठ से सभी बिंदुओं पर की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी मांगी है। उप आयुक्त ने खासकर वल्नरेबल मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के संबंध में जानकारी हासिल की है।

----

वल्नरेबल मतदान केंद्रों और वल्नरेबल पीपुल को चिह्नित किया गया है। सभी केंद्रों पर अ‌र्द्धसैनिक बलों के साथ-साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बहाल की गई है। मतदान के दौरान हिंसा न भड़के इसके पर्याप्त प्रयास पुलिस-प्रशासन कर रहा है।

-बी। चंद्रकला, जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, मेरठ